"उन्हें दुख पहुंचाया गया है...", केएल राहुल के आक्रामक खेल को देख इस दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, शानदार प्रदर्शन की वजह का किया खुलासा

Published - 23 Apr 2025, 09:52 AM

kl rahul celeration style

KL Rahul: आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ताबड़तोड़ स्टाइल में रन बनाने के साथ ही केएल राहुल आक्रामक दिख भी रहे हैं। ग्राउंड पर वो बेहद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो अब केएल राहुल के रवैये और आक्रामक खेल को लेकर एक दिग्गज ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने केएल के शानदार प्रदर्शन के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। दिग्गज ने केएल (KL Rahul) के लिए क्या कहा है, जानिए...

KL Rahul के खेलने के अंदाज पर दिग्गज ने किया खुलासा

kl rahul celeration style (1)

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय काफी शानदार फॉर्म में है। वो आईपीएल में एक के बाद एक शानदार पारी खेल रहे हैं। जिसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर ने कहा है कि केएल को किसी ने दुख पहुंचाया है, क्योंकि वो अलग तरह से खेल रहे हैं। दिल्ली के लिए वो परफेक्ट फॉर्म में हैं। मार्क बाउचर ने कहा कि वो भावुक होकर आरसीबी के लिए खेलना इशारा करता है कि दरवाजे के पीछे कुछ चीजें बंद हैं। मार्क बाउचर ने कहा कि

शायद राहुल को किसी ने दुख पहुंचाया है क्योंकि वो अलग तरीके से खेल रहे हैं। मैं उन्हें सुन रहा हूं और खेलते हुए देख रहा हूं। मुझे लगता है कि वो किसी और के लिए कर रहे हैं। लगता है उन्हें किसी ने दुख पहुंचाया है। वो काफी भावुक होकर खेल रहे हैं खासकर आरसीबी के खिलाफ पारी के बाद। मैंने पहले भी कहा है कि बंद दरवाजे के पीछे कई चीजें हुई है। ऐसे में दिल्ली के लिए रन बनाना उनके लिए परफेक्ट है। दिल्ली के खिलाफ वो कमाल दिखाएंगे। केएल की स्पेशल पारी दिख सकती है। पिछले कुछ समय से यही हो रहा है।

KL Rahul ने खेले 7 मैच, मचाया धमाल

केएल राहुल इस समय काफी अच्छी फॉर्म में हैं। वो आईपीएल में शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं खेल सके थे। लेकिन अब वो टीम के लिए 7 मैच खेल चुके हैं। जहां पर खिलाड़ी ने तीन बार हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पार हुआ है। बतातें चलें कि केएल राहुल पिछले 12 महीनों से कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जब खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और मौजूदा समय में आईपीएल में भी वो शानदार फॉर्म में हैं।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की इस बेवकूफी ने दिल्ली को थाली में सजा कर दिया मैच, मुकेश-राहुल ने दिखाया दम, DC की 6वीं जीत

Tagged:

kl rahul Mark Boucher IPL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर