ENG vs IND: शतक से भड़के फैंस ने की शर्मिंदा करने वाली हरकत, केएल राहुल पर फेंकी शैंपेन की कॉर्क

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL Rahul

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। लेकिन इस बीच लॉर्ड्स के स्टैंड में बैठे इंग्लिश फैंस ने एक ऐसी हरकत की है, जिसने क्रिकेट के खेल को शर्मिंदा कर दिया है। दरअसल, मैच देखने आए इंग्लैंड के फैंस ने फील्डिंग कर रहे KL Rahul पर शैंपेन बोतल की कॉर्क निकालकर फेंकी। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

KL Rahul पर फेंकी गई शैंपेन की कॉर्क

लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान तमाम यादगार रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाता है। इस मैच में केएल राहुल ने भारत की ओर से शतकीय पारी खेली थी। ये पारी इंग्लिश फैंस को रास नहीं आई और उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक शर्मनाक हरकत कर दी।

मैच के दूसरे दिन जब KL Rahul राहुल बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तब स्टैंड्स में बैठे इंग्लिश फैंस ने उनपर शैंपेन बोतल के कॉर्क फेंकी। हालांकि राहुल को इससे चोट नहीं आई, लेकिन ये जेन्टलमेन गेम के लिए शर्मसार करने वाली हरकत है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इंग्लैंड के उन दर्शकों को सजा देने की बात कह रहे हैं, जिन्होंने ये हरकत की है।

पहले भी कर चुके हैं इंग्लिश फैंस ऐसी हरकतें

kl rahul

वैसे यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं है जब इंग्लैंड के फैंस ने ऐसी कोई हकरत कर क्रिकेट खेल को शर्मसार करने का काम किया हो। इससे पहले भी कई बार फैंस ने ऐसी ही शर्मनाक हरकरतें कर राष्ट्रीय टीम का नाम खराब किया है। साल 2019 के एकदिवसीय विश्व कप और उसके बाद हुई एशेज सीरीज को ही ले लीजिए।

इंग्लिश फैंस ने डेविड वॉर्नर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 'चीटर' कहकर पुकारा था। कई फैंस सो बड़े-बड़े बैनर लेकर वॉर्नर और स्मिथ का मजाक उड़ाते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं इंग्लिश फैंस कई बार खिलाड़ियों पर भद्दी नस्लभेदी टिप्पणी भी कर चुके हैं। हालांकि अब देखना होगा की ईसीबी इस पर एक्शन लेता है या नहीं।

केएल राहुल इंग्लैंड क्रिकेट टीम' इंग्लैंड बनाम भारत