KL Rahul Centuries: केएल राहुल की सेंचुरी लिस्ट, टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल

author-image
Sanjeet Singh
New Update
KL Rahul

दुनिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. वह एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. केएल राहुल मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और वे उन कुछ क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाया है. राहुल ने 2014 में एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 17 शतक जमा चुके हैं. इसके अलावा, केएल राहुल के नाम आईपीएल चार शतक है.

केएल राहुल टेस्ट शतक (KL Rahul Test Centuries) 

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल ने 26 दिसंबर 2014 को एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट पर अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया और अपने दूसरे टेस्ट में एससीजी में नए साल के टेस्ट में ओपनिंग करते हुए अपना पहला शतक (110) लगाया. इसके बाद राहुल ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 108 रनों की एतिहासिक पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने मैच में 278 रन की जीत दर्ज की थी. 2016 में, उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की पारी खेलकर प्रशंसकों का दिल जीता.

हालांकि, केएल राहुल को अपना अगला शतक लगाने में करीब दो साल इंतजार करना पड़ा. सितंबर 2018 में, उन्होंने ओवल टेस्ट की चौथी पारी में  इंग्लैंड के खिलाफ 149 रन बनाकर शानदार वापसी की. लेकिन अगस्त 2019 में, वेस्टइंडीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद केएल राहुल ने 2021 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों की मददगार सतहों पर शतक जड़े. राहुल ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जमाया और 101 रनों की लाजवाब पारी खेली. इसी के साथ वह सेंचुरियन में दो शतक बनाने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी बन गए.

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 06 जनवरी 2015 ऑस्ट्रेलिया 110 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
2. 20 अगस्त 2015 श्रीलंका 108 कोलंबो
3. 30 जुलाई 2016 वेस्टइंडीज 101 किंटाल
4. 16 दिसंबर 2016 इंग्लैंड 199 चेन्नई
5. 07 सिंतबर 2018 इंग्लैंड 149 ओवल 
6. 12 अगस्त 2021 इंग्लैंड 129 लॉर्ड्स
7. 12 अगस्त 2021 दक्षिण अफ्रीका 123 सेंचुरियन
8. 27 दिसंबर 2023 दक्षिण अफ्रीका 101 सेंचुरियन

केएल राहुल टेस्ट शतक (KL Rahul ODI Centuries)

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल ने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया था. केएल राहुल अपने वनडे डेब्यू मैच में (100*) शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए. उनके वनडे करियर का महत्वपूर्ण मोड़ 2019 विश्व कप के दौरान आया, जहां उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में अपना दूसरा वनडे शतक बनाया और उसके बाद उसी साल विशाखापट्टनम में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और शतक जड़ा.

फिर केएल राहुल ने 2019 के अंत में खुद को मध्यक्रम में स्थापित किया और फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में 112 और मार्च 2021 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन की शानदार पारी खेली. चोट के कारण छह महीने तक वनडे क्रिकेट से दूर रहने के बाद, केएल राहुल ने एशिया कप 2023 के भारतीय टीम में वापसी की. कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सुपर फोर मैच राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने पहली पारी में 356/2 का सराहनीय स्कोर बनाया.

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 11 जून 2016 जिम्बाब्वे 100* हरारे
2. 06 जुलाई 2019 श्रीलंका 111 लीड्स
3. 18 दिसंबर 2019 वेस्टइंडीज 102 विशाखापट्टनम
4. 11 फरवरी 2020 न्यूजीलैंड 112 माउंट माउंगानुई
5. 26 मार्च 2021 इंग्लैंड 108 पुणे
6. 11 सितंबर 2023 पाकिस्तान 111 कोलंबो
7. 12 नवंबर 2023 नीदरलैंड 102 बैंगलुरु

केएल राहुल टी20I शतक (KL Rahul T20I  Centuries)

अगस्त 2016 में, केएल राहुल ने इतिहास रच दिया जब वह सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 110 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी ने भारत को वेस्टइंडीज के 245 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. राहुल ने जुलाई 2018 में मैनचेस्टर के प्रतिष्ठित ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना दूसरा टी20I शतक बनाया. इसके बाद, उन्होंने 54 गेंदों में 101* रनों की तूफानी पारी खेली और भारत को 160 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद की.

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 27 अगस्त 2016 वेस्टइंडीज 110 लॉडरहिल
2. 03 जुलाई 2018 इंग्लैंड 101* मैनचेस्टर

केएल राहुल आईपीएल शतक (KL Rahul IPL Centuries)

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. राहुल वर्तमान में लखनऊ सुपर जायट्ंस की कप्तानी करते हैं. केएल राहुल आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम आईपीएल में 4 शतक है.

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 10 अप्रैल 2019 मुंबई इंडियंस 100* मुंबई
2. 24 सितंबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर 132* दुबई
3. 16 अप्रैल 2022 मुंबई इंडियंस 103 मुंबई
4. 24 अप्रैल 2022 मुंबई इंडियंस 103* मुंबई