"शेट्टी का दामाद, हर मैच में फसाद", दूसरे ODI में KL Rahul की खराब कप्तानी पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खरी

author-image
Mohit Kumar
New Update
KL Rahul - BAN vs IND Captaincy Troll

BAN vs IND: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) लगातार अपने प्रदर्शन के चलते आलोचकों के निशाने पर बने रहते हैं। बांग्ला टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने बल्ले से अहम पारी खेली तो उनके द्वारा टपकाए गए एक आसान कैच की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद उनके कंधों पर कप्तानी का जिम्मा आ गया, जिसमें भी उनके कुछ फैसलों को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

KL Rahul को रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में मिली टीम की कमान

Team India Nets: Exhausted Hardik Gets Recovery Break, Focus On KL Rahul | Cricket News

दरअसल, बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वहीं पारी के दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा के हाथ में कैच लपकने के चक्कर में गेंद लग गई। जिसके चलते उनकी उंगली से खून की धार बहने लगी और कप्तान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी का जिम्मा संभालना पड़ा।

शुरुआत में उनकी कप्तानी काफी असरदार साबित हो रही थी, क्योंकि भारत ने 69 के स्कोर पर बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। लेकिन इसके बाद मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह ने पलटवार करना शुरू कर दिया, जिसका भारत के गेंदबाज और केएल राहुल के पास कोई जवाब नहीं था। आलम ये था कि जिस टीम को 100 रन बनाना मुश्किल हो रहे थे, उन्होंने मशक्कत करते हुए 271 रन बना डाले, जिसके बाद राहुल (KL Rahul) की जमकर आलोचना की जा रही है।

सोशल मीडिया पर उड़ा KL Rahul का मजाक

https://twitter.com/mujxxhid/status/1600435700184518656?s=20&t=8krRvc5t_emGHT-pdd5bZg

https://twitter.com/ahrarahmad_/status/1600435523159326720?s=20&t=8krRvc5t_emGHT-pdd5bZg

https://twitter.com/SV19800815/status/1600435097068793856?s=20&t=8krRvc5t_emGHT-pdd5bZg

https://twitter.com/suraj270799/status/1600434781463883777?s=20&t=8krRvc5t_emGHT-pdd5bZg

https://twitter.com/Abhijee58740170/status/1600434778767257601?s=20&t=8krRvc5t_emGHT-pdd5bZg

यह भी पढ़ेंUmran Malik ने 151 KMPH की रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाज का उड़ाया डंडा, 3 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

bcci team india BAN vs IND BAN vs IND 2022