टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन पहले ही मैच में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. फिर इसके बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले हाल ही में वो लंदन अपना इलाज करवाने पहुंचे हैं. इसी बीच उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा फैसला लेते हुए इस दिग्गज को अपनी टीम से जोड़ लिया है. साथ ही ये बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है.
KL Rahul के चोटिल होने के बाद LSG में हुआ बड़ा बदलाव
आईपीएल के 17वें सीजन से पहले एक तरफ एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हैं. तो दूसरी तरफ लखनऊ ने टीम में बड़ा बदलाव किया है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है. वह अब मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और साथी सहायक कोच एस और श्री राम के साथ काम करेंगे. आपको बता दें कि 52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के पास लंबा कोचिंग का अनुभव है. उन्होंने हाल ही में SA20 फ्रेंचाइज़ी लीग में डरबन सुपरजायंट्स को भी कोचिंग दी. डरबन सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी भी इस साल लीग के फाइनल में पहुंची थी.
𝘿𝙪𝙧𝙗𝙖𝙣 𝙨𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙖 𝙝𝙪𝙢𝙖𝙧𝙖 𝙙𝙤𝙨𝙩 💙🔥
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 1, 2024
Lance Klusener joins our coaching staff for the season 🤩 pic.twitter.com/0GWVNFEEnV
कोच के रूप में लांस क्लूजनर कर चुके हैं शानदार काम
आपको बता दें कि क्लूजनर कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के कोच के रूप में भी सफलता हासिल की थी. उनके मार्गदर्शन में सर्विस टीम चैंपियन बनी थी. लांस क्लूजनर अफगानिस्तान के मुख्य कोच का भी पदभार संभाल चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी उन्होंने काम किया है.
भारतीय घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा क्रिकेट के लिए भी अपना योगदान दे चुके हैं. इतना ही नहीं क्लूजनर आईपीएल में दूसरी बार कोचिंग स्टाफ से जुड़ रहे हैं. इससे पहले वो मुंबई इंडियंस के कोच थे, जब शॉन पोलक उनके सहायक कोच थे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली एलएसजी को अच्छी कोचिंग देंगे.
क्रुणाल पंड्या से छीनी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि लांस क्लूजनर से पहले एलएसजी ने एक और बड़ा फैसला लिया था. पिछले दो सीजन से टीम के उपकप्तान रहे क्रुणाल पंड्या से उपकप्तानी छीन कर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को सौंप दी गई है. पिछले साल केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन इस सीजन में उनसे ये जिम्मेदारी छीन ली गई है.
ये भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा ने संन्यास से लिया यू-टर्न, IPL 2024 से पहले अचानक इस टीम से मिलाया हाथ