केएल (कप्तान), रोहित, विराट, जडेजा.... तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Published - 05 Dec 2025, 11:09 AM | Updated - 05 Dec 2025, 11:10 AM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के 2 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, और तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर भारतीय टीम को खेलना है।

विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन फिक्स हो गई है जिसमें इन चार खिलाड़ियों का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

तीसरे वनडे मुकाबले के लिए फिक्स हुई Team India की प्लेइंग 11

भारत (Team India) बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 6 दिसंबर को तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाना है। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम में है। इस अहम वनडे मुकाबले से पहले भारत की टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग फिक्स हो गई है। इस प्लेइंग 11 से 4 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है जो रायपुर वनडे में खेलते हुए नजर आए थे।

इन चार खिलाड़ियों का कट सकता है टीम से पत्ता

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो टीम से यशस्वी जयसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड का पत्ता कट सकता है। यशस्वी जायसवाल दोनों वनडे मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे, तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों वनडे मुकाबले में जमकर रन लुटाए। इसी वजह से इन दोनों का पत्ता कट सकता है।

वहीं जहां तक वाशिंगटन सुंदर की बात है तो सुंदर का भी भारत (Team India) के लिए दोनों वनडे मुकाबले में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्हें नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने भेजा गया लेकिन वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा सके, गेंदबाजी भी उन्होंने अच्छी नहीं की। इसके अलावा रायपुर वनडे मुकाबले में शतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का भी पत्ता टीम से कट सकता है। उन्हें इस वनडे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है और तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: आखिरी वनडे के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-XI आई सामने, इन 8 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह

विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले में अगर भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जायसवाल टीम से बाहर बैठेंगे तो राहुल ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम में नंबर तीन पर विराट कोहली, 4 पर तिलक वर्मा 5 पर नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, इसके अलावा टीम में हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत को टीम में मौका मिल सकता है।

तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम वनडे में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज दिखाएंगे रौद्र रूप? जानिए किसकी करेगी पिच मदद

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul IND VS SA
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

6 दिसंबर

दक्षिण अफ्रीका