IND vs SA: केएल राहुल (KL Rahul) आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं, ये उनके लिए तलवार की धार पर चलने के बराबर होने वाला है। क्योंकि पिछली बार जब केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी का जिम्मा संभाला था तो भारत को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब 9 जून से शुरू होने वाली ये सीरीज एक बार राहुल के सामने पिछली सीरीज के डरावने अनुभव लेकर आने वाली है।
KL Rahul ने दक्षिण अफ्रीका के सामने नहीं जीता एक भी मैच
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। जिसके चलते केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। बतौर कप्तान उनके नाम की घोषणा के साथ ही भारतीय फैंस के सामने पिछली सीरीज में बुरी तरह मिली हार की तस्वीरें जहन में मंडराने लगी।
दरअसल, इस साल की शुरुआत में जब टीम इंडिया 3 मैचों की टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए गई थी तो वहां भारत को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में एक भी मैच जीतने को नहीं मिला था। राहुल ने दौरे पर 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों में कप्तानी की थी। जिसके बाद से उनको तमाम फैंस के द्वारा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।
आईपीएल 2022 में KL Rahul की कप्तानी को मिली सराहना
अब एक बार फिर केएल राहुल की कप्तानी पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है, अगर इस बार वे अपने आप को साबित करने में नाकामयाब होते हैं तो उनका भविष्य में भारत का कप्तान बनना का दावा खारिज हो सकता है। हालांकि आईपीएल 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी की थी। उनके लिए यह सीजन शानदार रहा था।
अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को 15 में से 9 मुकाबले जीताए थे और प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। वहीं, आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने बल्ले से भी कमाल प्रदर्शन किया। पहली बार किसी नई टीम के लिए खेलते हुए उनका यह सबसे शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने 15 मैचों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए, इस सीजन उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक निकले।