ऋषभ पंत का पत्ता साफ करने के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया अपना चेला, 60 की औसत से कूटता है रन

Published - 28 Jul 2024, 10:59 AM

Rishabh Pant का पत्ता साफ करने के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया अपना चेला, 60 की औसत से कूटता है रन

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पल्लेकेले के मैदान पर हुई भिड़ंत में उनकी धीमी बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है। जहां शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, वहीं वह धीरे-धीरे रन बनाते नजर आए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर का चेला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टीम इंडिया से पत्ता साफ कर सकता है।

Rishabh Pant का पत्ता साफ करेगा गौतम गंभीर का चेला

  • टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। 27 जुलाई को दोनों टीमों का बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा।
  • भले ही उन्होंने 49 रन की बड़ी और अहम पारी खेली, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट कम रहा। ऋषभ पंत ने 150 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। अपनी इस पारी में वह महज छह चौके और एक छक्का ही जड़ सके।
  • ऋषभ पंत की इस धीमी पारी से भारतीय फैंस काफी निराश हुए। ऐसे में प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि गौतम गंभीर का चेला उन्हें रिप्लेस कर सकता है। इस खिलाड़ी को हाल ही में विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आए।

Rishabh Pant की लेंगे प्लेइंग में जगह

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के मंच पर लखनऊ सुपर जाइंट्स में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके केएल राहुल हैं। लगभग छह महीनों से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।
  • उन्हें आखिरी बार इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। केएल राहुल को भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी बाहर कर दिया था।
  • हालांकि, अब वह टीम में वापसी करने वाले हैं। श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है। 2 अगस्त से इस श्रृंखला का आगाज होगा। इसमें केएल राहुल भी एक्शन में नजर आ सकते हैं।

ऐसा रहा है करियर

  • ऐसे में अटकलें हैं कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका देने के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
  • केएल राहुल टीम की पहली पसंद हो सकते हैं। 75 वनडे मैच की 70 पारियों में उन्होंने सात शतक की मदद से 2820 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत रेट 87.82 का रहा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI के लिए टीम इंडिया का चयन! 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाज, मिले नए कप्तान और उपकप्तान

यह भी पढ़ें: रियान पराग की 8 गेंदों ने बर्बाद कर दिया उनके ही बड़े भाई का करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी जिंदगी

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir kl rahul rishabh pant