अफ्रीका के खिलाफ टीम का ऐलान होते ही केएल राहुल ने लिया संन्यास! इस वजह से टी20 क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

author-image
Nishant Kumar
New Update
अफ्रीका के खिलाफ टीम का ऐलान होते ही KL Rahul ने लिया संन्यास! इस वजह से टी20 क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

KL Rahul: आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए ऐलान कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका के टी20 दौरे पर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. गुरुवार को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में मुलाकात की और टीम को अंतिम रूप दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वाड ऐलान के बाद केएल राहुल का टी20 करियर खत्म होना तय माना जा रहा है.

टी20 सीरीज में KL Rahul को नहीं मिला मौका

publive-image KL Rahul

मालूम हो कि बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul )को मौका नहीं दिया है. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन और जितेश शर्मा को चुना गया है. आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी चयन नहीं किया गया है. दोनों को इस सीरीज से आराम दिया गया है, जिसकी आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई ने दी थी. हालांकि, बीसीसीआई ने राहुल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें टी20 सीरीज में मौका क्यों नहीं दिया गया.

राहुल नहीं प्लान का हिस्सा

KL Rahul

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बतोर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul )को चुना है. इससे साफ हो जाता है कि टी20 क्रिकेट में वह भारतीय प्रबंधन के भविष्य का हिस्सा नहीं है. आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया का आखिरी टी20 मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.

इस दौरान उन्होंने 5 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्हें टी20 में मौका नहीं दिया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि टी20 में बेहद धीमी पारी खेलने के लिए राहुल को काफी ट्रोल किया जाता है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि राहुल को टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही मौका मिले.

टी20 क्रिकेट में ऐसा है केएल राहुल का प्रदर्शन

अगर टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul )के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बतौर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने 72 टी20 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत और 139.47 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं, इस दौरान केएल राहुल ने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : 1 खिलाड़ी के लिए धोनी, कोहली और रोहित में छिड़ी जंग, IPL 2024 नीलामी में किसी भी कीमत पर तीनों खरीदने को हैं तैयार

kl rahul South Africa Vs India IND VS SA