केएल राहुल (KL Rahul)को टी-20 विश्व कप 2024 में नहीं चुना गया था. उनकी जगह पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगकर ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन को भारतीय स्क्वाड में मौका देना सही समझा. राहुल ने आईपीएल 2024 में रन तो बनाए. लेकिन वे अपने स्ट्राइक रेट के साथ खासा प्रभावित नहीं कर सके. हालांकि अब राहुल की भारतीय टीम में वापसी होने जा रही है. उन्हें बतौर कप्तान टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है.
KL Rahul को मिल सकती है कप्तानी
- टी-20 विश्व कप 2024 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी, जहां पर 2 टेस्ट मैच के अलावा 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी है. माना जा रहा है कि राहुल को इस मैच में कप्तानी संभालने का ज़िम्मा दिया जाएगा.
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इन खिलाड़ियों की कमान सीनियर खिलाड़ी राहुल के कंधो पर दी जा सकती है.
- राहुल ने कई मौके पर भारतीय टीम की कमान संभाली है. पूर्व में उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स और वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे हैं.
आईपीएल 2024 में दिखाया बेहतरीन खेल
केएल राहुल (KL Rahul)साल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. तीन साल से वे इस टीम के लिए रन भी बना रहे है. आईपीएल 2024 में राहुल ने अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया.
उन्होंने 14 मैच में 37.14 की औसत के साथ 520 रन बनाए. हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट काफी सामान्य रहा. उन्होंने 136.12 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की, जिसमें 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
6 अक्टूबर से आगाज़
- बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए भारत का दौरा सितंबर में ही करेगी. पहले 2 टेस्ट मैच की सीरीज और बाद में टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.
- टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर और आखिरी मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा. वहीं टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 6 अक्टूबर और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: रियान-अर्जुन समेत इस IPL स्टार की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, इस सीरीज के लिए नामों पर अगरकर ने लगाई मुहर
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग – भारत-बांग्लादेश के मैच से पहले घायल हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर