जिसे माना हीरो, वही निकला जीरो, पाक के खिलाफ फ्लॉप हुए इस खिलाड़ी के सुनहरे करियर पर लगेगा ब्रेक
Published - 03 Sep 2023, 10:46 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के अपने सफर का आगाज कर चुकी है. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. बारिश की वजह से इस मैच का परिणाम तो नहीं आ पाया लेकिन भारत पाकिस्तान के मैच में जो रोमांच होता है उसका नजारा हमें भारतीय बल्लेबाजी के दौरान ही दिख गया. हालांकि टीम इंडिया जिस खिलाड़ी को एशिया कप में हीरो मान रही थी वो पहले ही मैच में जीरो साबित हुआ.
पहले मैच में निराशाजनक बल्लेबाजी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Shubman-Gill-.jpg)
भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए जब श्रीलंका पहुँची थी तो रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा उम्मीद फैंस को शुभमन गिल (Shubman Gill) से थी. पिछले 6 महीने में रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ये बल्लेबाज ऐसी बल्लेबाजी कर रहा था जैसे उसका पहला मैच हो. 32 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इस निराशाजनक बल्लेबाजी से गिल ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया.
वेस्टइंडीज में भी रहे फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Shubman-Gill-1-1.jpg)
शुभमन गिल के लिए पिछला वेस्टइंडीज दौरा भी अच्छा नहीं रहा था. टेस्ट की 3 पारियों में 6, 10, 29. वनडे की 3 पारियों में 7, 34, 85 और टी 20 की 5 पारियों में 3, 7, 6,77 और 9 रन की पारी वे खेल सके थे. कुल 11 पारियों में इस दौरे पर वे सिर्फ 2 अर्धशतक लगा सके थे. उनका ये फ्लॉप शो उन्हें नुकसान पहुँचा सकता है.
गिल को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/KL-Rahul-14.jpg)
कुछ ही महीने पहले के एल राहुल (KL Rahul) लगातार फ्लॉप हो रहे थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शुभमन गिल ने उन्हें बतौर ओपनर रिप्लेस कर दिया और तीनों ही फॉर्मेट में जोरदार बल्लेबाजी की. लेकिन अब जब गिल खुद आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं तो संभव है के एल राहुल फिर से बतौर ओपनर टीम में उन्हें रिप्लेस कर दें. के एल राहुल को एनसीए के मेडिकल टीम द्वारा फिट घोषित कर दिया गया है. अगर गिल नेपाल के खिलाफ मैच में भी असफल रहते हैं तो फिर एशिया कप (Asia Cup 2023) सुपर 4 के मैच में उनकी जगह के एल राहुल को प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के आउट होते ही पाकिस्तानी फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, स्टेडियम में ही गिरा फैन, VIDEO हुई वायरल