IPL 2024 में केएल राहुल ने LSG को दिया झटका, अचानक छोड़ा टीम का साथ, अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आएंगे नजर!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kl rahul can leave lsg before ipl 2024 because of this reasons

KL Rahul : आगामी आईपीएल सीज़न का आगाज़ मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह से होने की उम्मीद है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में भी जुट चुकी है. सभी 10 टीमों ने 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में भी भाग लिया और अपने बचे हुए खिलाड़ियों के स्लॉट को पूरा किया. वहीं आईपीएल ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एलएसजी को नहीं बल्कि किसी दूसरी फ्रेंचाइजी को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बताया है.

IPL 2024 से पहले KL Rahul का बड़ा बयान

publive-image

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक केएल राहुल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी टीम की नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तारीफ की है. उन्होंने एसजी क्रिकेट से बात करते हुए कहा

"जब मैं छोटा था तो आरसीबी ने मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया.मैं भी बैंगलोर से हूं इसलिए, जब आईपीएल शुरू हुआ तो मैंने हमेशा आरसीबी के लिए खेलने का ख्वाब देखा. मैं भाग्यशाली था कि मुझे कुछ सालों तक उनके लिए खेलने का मौका मिला. इसलिए मेरे नज़दीक आरसीबी बहुत बढ़िया टीम है."

सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल का ये बयान अब उनकी आरसीबी में वापसी से जोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का तो ऐसा भी कहना है कि वो आईपीएल 2024 सीजन में ही एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं.

4 साल निभा चुके हैं अहम किरदार

publive-image

वैसे तो इन दिनों केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तानी संभाल रहे हैं, लेकिन साल 2013 से 2016 तक वे राहुल रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आरीसीबी के लिए बतौर विकेटकीपर और मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाई है. इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए साल 2018 में खेला. साल 2022 में उन्हें एलएसजी ने अपने खेमे में शामिल कर लिया.

शानदार रहा है आईपीएल करियर

publive-image

केएल राहुल ने अपने 10 साल के आईपीएल करियर में 118 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.78 की औसत के साथ 4163 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान राहुल 4 शतक के अलावा 33 अर्धशतक जमा चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में 134.42 के स्ट्राइक रेट के साथ रन खर्च किए हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर घोषित हुई भारत की C टीम! रियान पराग और राहुल तेवतिया को मिला मौका, CSK का ये खिलाड़ी कप्तान

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार

kl rahul RCB lucknow super giants LSG IPL 2024