संजू सैमसन के लिए बजी खतरे की घंटी, बाकी 2 मैचों में नहीं किया प्रदर्शन, तो ये विकेटकीपर T20 वर्ल्ड कप में छीन सकता है जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sanju Samson के लिए बजी खतरे की घंटी, बाकी 2 मैचों में नहीं किया प्रदर्शन, तो ये विकेटकीपर T20 वर्ल्ड कप में छीन सकता है जगह

Sanju Samson : संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया और इसका फल उन्हें मिला, जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुन लिया. आईपीएल 2024 से पहले संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था और शतक भी जमाया था.

उन्होंने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा और आईपीएल के 17वें संस्करण में जौहर दिखाया. हालांकि अगर संजू आईपीएल 2024 के बचे हुए 2 मैच में खराब प्रदर्शन करते हैं तो उनका पत्ता टीम इंडिया से साफ हो सकता है.

Sanju Samson का कट सकता है पत्ता

  • संजू की टीम राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भिड़ेगी. अगर ये मुकाबला  राजस्थान जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
  • इस लिहाज़ सें संजू के पास दो मैच शेष हैं. ऐसे में अगर वे इन दो मैच में फ्लॉप साबित होते हैं तो उनका पत्ता टी-20 विश्व कप से कट सकता है. क्योंकि वे आखिरी तीन पारियों में पहले ही निराश कर चुके हैं.
  • संजू ने अपनी आखिरी तीन पारी में 17,18 और 15 रन बनाए हैं. टी-20 विश्व कप के लिए स्क्वाड बदलने की आखिरी तारीख 25 मई है. ऐसे में अजीत अगरकर की ओर से बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • विश्व कप 2024 में संजू सैमसम की जगह केएल राहुल को मौका मिल सकता है. दरअसल धीमी बल्लेबाज़ी के कारण उन्हें टी-20 विश्व कप के स्क्वाड से बाहर किया गया था.
  • हालांकि संजू के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनकी एंट्री भारतीय स्क्वाड में हो सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 के 14 मैच में 37.14 की औसत के साथ 520 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 4 अर्धशत शामिल हैं. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान राहुल ने 136.12 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

ऐसा रहा है संजू का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन दिया है. वे इससे पहले सीज़न में 500 से या उससे अधिक रन नहीं बना पाए थे.
  • हालांकि इस सीज़न उनका बल्ला खूब बोला. बल्लेबाज़ी के अलावा उन्होंने शानदार कप्तानी भी की. अब तक खेले गए 15 मैच की 14 पारियों में संजू ने 52.10 की औसत के साथ 521 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जमाया है. खास बात ये है कि संजू ने इस दौरान आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए 155.52 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.

ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी

team india kl rahul Sanju Samson T20 World Cup 2024 IPL 2024