New Update
Sanju Samson: आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson)ने विश्व कप 2024 में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. उनके अलावा विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को भी मौका दिया गया है.
हालांकि आईपीएल के अंतिम चरण में संजू का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रहा है. उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली हैं. ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर संजू की जगह एक किसी और विकेटकीपर को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
Sanju Samson का कटेगा पत्ता!
- संजू ने अपने आखिरी कुछ मैच में खराब प्रदर्शन किया है. टीम को जब भी उनकी ज़रूरत पड़ी उन्होंने अपने बल्ले से बड़ी पारियां नहीं खेली. बल्लेबाज़ी के समय वे खासा दबाव में दिखे हैं.
- ऐसे में संजू भारत के लिए भी विश्व कप 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट में दबाव में संघर्ष कर सकते हैं. इस लिहाज़ से संजू को बाहर किया जा सकता है.
- उनकी आखिरी 4 पारियां निराशजनक रही हैं. उन्होंने 10,17,18, और 15 रनों की पारी खेली. ऐसे में उनका पत्ता साफ हो सकता है. अगरकर संजू की जगह इस खिलाड़ी पर भरोसा जता सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- 25 मई तक भारतीय स्क्वाड को बदला जा सकता है. ऐसे में अगरकर संजू को बाहर कर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दे सकते हैं. राहुल के पास कई विश्व कप खेलने का अनुभव हैं और वे दबाव में बल्लेबाजी कर सकते हैं, जबकि संजू पहली बार विश्व कप खेलेंगे.
- दबाव में भी बल्लेबाज़ी करते हुए उनका आंकड़ा कमाल का नहीं रहा है. ऐसे में राहुल को मौका मिलने की उम्मीद है. राहुल ने आईपीएल 2024 में भी खूब रन बनाए हैं. उन्होंने 14 मैच में 31.14 की औसत के साथ 520 रनों को अपने नाम किया है. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.
संजू के लिए ऐसा रहा आईपीएल 2024
- संजू से सीज़न के शुरुआती कुछ मैच में खासा कमाल किया था. उनके बल्ले से कई विस्फोटक पारियां निकली थी. जिससे प्रभावित होकर अगरकर ने उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में मौका दिया था.
- संजू ने 16 मैच की 15 पारियों में 48.27 की शानदार औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक ठोके हैं. संजू ने इस सीज़न 153.46 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.