KL Rahul, Team India, Gautam Gambhir , T20 World Cup

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई राहुल की जगह पर कोच की तलाश कर रही है। कोच पद के लिए पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के नाम पर मुहर लगने की पूरी संभावना है। जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो अगले हेड कोच बन सकते हैं। अगर गंभीर कोच बनते हैं तो टीम इंडिया से बाहर चल रहे अपने चेले की किस्मत बदल सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Gautam Gambhir के कोच बनते ही इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

  • बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में नजरअंदाज किया गया था।
  • राहुल को न लेना इसलिए भी हैरान करने वाला था, क्योंकि वे पिछले वर्ल्ड कप में भारत के उपकप्तान के तौर पर खेल रहे थे।
  • लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में उन्हें बतौर खिलाड़ी भी नहीं चुना गया। यहां तक कि उन्हें बैकअप के तौर पर भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। ओपनर के तौर पर राहुल की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है।
  • विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को चुना गया। यह पहली बार है, जब पिछले 6 सालों में राहुल को किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है।
  • लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद कर्नाटक के इस खिलाड़ी को शायद ही टीम से बाहर किया जाएगा।

केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार

  • आपको बता दें कि राहुल एक वर्सटाइल बल्लेबाज हैं, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
  • वह ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक कहीं भी खेल सकते हैं। ऐसे में मुश्किल है कि उन्हें शायद ही टीम से फिर बाहर किया जाएगा।
  • लेकिन वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बनते हैं तो कर्नाटक के इस खिलाड़ी को शायद ही टीम से बाहर किया जाएगा।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल बहुत कमाल के बल्लेबाज हैं। वहीं गंभीर भी उनका खूब साथ देते हैं। मालूम हो कि केकेआर के मेंटर बनने से पहले गंभीर ने एलएसजी की यह भूमिका निभाई थी।

राहुल का टी20 करियर

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लगातार दो साल एलएसजी को मेंटर किया था और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।
  • तब केएल राहुल (KL Rahul) एलएसजी की अगुआई कर रहे थे। तब से राहुल गंभीर के अच्छे दोस्त हैं।
  • विकेटकीपर के करियर की बात करें तो उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं, यहां उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रिकॉर्ड 139.12 का रहा है।

ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच बुरी तरह टूटे हार्दिक पांड्या, इमोशनल पोस्ट कर फैंस को भी रूलाया