हार्दिक या बुमराह नहीं, वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का परमानेन्ट कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya या Jasprit Bumrah नहीं, वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का परमानेन्ट कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. बता दें कि माग इवेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट भारत के लिए कई मायनों में खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के पास आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के 10 साल लंबे सूखे को खत्म करने का मौका होगा. साथ ही यह टूर्नामेंट बतौर कप्तान रोहित शर्मा का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. ऐसी अटकलें हैं कि वह इस विश्व कप से संन्यास ले लेंगे.

अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव होगा. अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तानी के दावेदार होंगे. लेकिन इन दोनों में से कोई भी इस जिम्मेदारी को संभालता नजर नहीं आएगा. कोई और खिलाड़ी यह जिम्मेदारी संभालता नजर आ सकता है.

Hardik Pandya या Jasprit Bumrah नहीं ये खिलाड़ी बन सकता कप्तान

KL Rahul

आपको बता दें कि अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेते हैं तो टीम इंडिया की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधों पर होने की संभावना अब बेहद कम है. क्योंकि इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए केएल राहुल दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

इसका अंदाजा टीम मैनेजमेंट के हालिया कदम से लगाया जा सकता है. मालूम हो कि चयनकर्ता ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी थी. इस दौरान विकेटकीपर की शानदार कप्तानी देखने को मिली. राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले 2 मैच में आसानी से मेहमानों को रौंदकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया कि कमान सभाली

KL Rahul

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पहले केएल राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान थे. लेकिन फॉर्म में गिरावट ने विकेटकीपर से जिम्मेदारी छीन ली. इसके बाद वह चोटिल हो गए और कयास लगाए जाने लगे कि अगर वह फिट हो भी गए तो भी राहुल के लिए टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होगी.

लेकिन राहुल ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एशिया कप में टीम इंडिया में शानदार वापसी की. विकेटकीपर ने पाकिस्तान के खिलाफ 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के बाद हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा होने लगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की कमान संभालते भी नजर आए.

राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के आंकड़े

अब क्रिकेट पंडितों समेत कई लोगों का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) या जसप्रित बुमरा (Jasprit Bumrah)नहीं बल्कि केएल राहुल संभाल सकते हैं. अगर राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है और इसमें टीम को 4 में जीत और 3 में हार मिली है। उनकी कप्तानी में टीम की जीत का प्रतिशत 57.14 है.

राहुल की कप्तानी में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 7 मैचों में 6 बार बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 115 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल का औसत सिर्फ 19.16 और स्ट्राइक रेट 68.86 का रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या चयनकर्ता वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी देंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें : बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल

team india kl rahul hardik pandya jasprit bumrah World Cup 2023