केएल राहुल के लिए खुले T20 वर्ल्ड कप 2024 के दरवाजे, इस दिन वेस्टइंडीज के लिए भर सकते हैं उड़ान
Published - 15 Jun 2024, 12:30 PM

Table of Contents
KL Rahul : विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया. पिछले वर्ल्ड कप में उप-कप्तान के तौर पर खेलने वाले राहुल को इस बार रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चुना गया. उनकी जगह संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया. ओपनर के तौर पर यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया. लेकिन अब राहुल का चयन भारतीय टीम में हो सकता है. लेकिन उनकी जगह किसको शामिल किया जाएगा ये बड़ा सवाल है. तो चलिए हम आपको बताते हैं
इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं KL Rahul
- भारत टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 राउंड में प्रवेश कर चुका है. इसके साथ ही अब जानकारी सामने आ रही है कि रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट से आवेश खान और गिल भारत लौटेंगे.
- मालूम हो कि जब 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई थी तो उसमें चार रिजर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया था, जिसमें शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद और रिंकू सिंह शामिल थे.
- लेकिन सुपर 8 राउंड में प्रवेश करते ही ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें आवेश खान और गिल के भारत लौटने की जानकारी सामने आई है.
- गिल को भारतीय टीम से बाहर किए जाने के पीछे कुछ कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे केएल राहुल (KL Rahul ) की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
शुभमन गिल को किया गया रिलीज
- दरअसल, सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि अनुशासनात्मक कारणों से शुबमन को रिलीज किया जा रहा है और उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
- गिल टीम इंडिया के साथ अमेरिका गए थे. लेकिन उन्हें स्टेडियम में रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए भी नहीं देखा गया.
- आपको बता दें कि शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं. गिल और आवेश खान भारत लौटेंगे. क्योंकि अमेरिका में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जाता था.
- लेकिन गिल की रिहाई की वजह सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई है.
- ऐसे में अगर भारतीय टीम को किसी खिलाड़ी की जरूरत है. इसलिए वे केएल राहुल (KL Rahul ) को बुला सकते हैं.
टी20 क्रिकेट में केएल राहुल का प्रदर्शन
- केएल राहुल (KL Rahul ) ने भारत के लिए आखिरी टी20 भी 2022 विश्व कप में नवंबर में खेला था.
- इसके बाद से वह कभी भी टी20 फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. वहीं अगर राहुल के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं, यहां उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रिकॉर्ड 139.12 है.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर