Rohit Sharma: भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दौरे का आगाज़ 27 जुलाई से टी-20 सीरीज़ के साथ होगा. जबकि वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 2 अगस्त से खेला जाएगा. वनडे सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को आराम दिया जा सकता है, जबकि उनकी जगह पर राहुल द्रविड़ के करीबी खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है. इसके अलावा श्रीलंका सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.
Rohit Sharma होंगे बाहर!
- वनडे सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)आराम ले सकते हैं. दरअसल रोहित आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं करेंगे.
- बल्कि भारत में रहकर वे अपने अभ्यास के दौरान गलतियां सुधारना चाहेंगे. ऐसे में उनकी जगह पर राहुल द्रविड़ के करीबी को कप्तान बनाया जा सकता है.
- रोहित ने हाल ही में विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और टीम इंडिया को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था. ऐसे में वो मेंटल स्ट्रेंथ के लिए भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
- अगर रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ आराम लेते हैं तो केएल राहुल को कप्तानी का ज़िम्मा दिया जा सकता है. राहुल का वनडे में शानदार आंकड़ा रहा है.
- कई मौके पर उन्होंने भारत के लिए कप्तानी संभाली है. राहुल ने विश्व कप 2023 में भी रनों का अंबार लगाया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 11 मैच की 10 पारियों में 75.33 की औसत के साथ 452 रनों को अपने नाम किया था.
- इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 16 मैच में कप्तानी की है. जिसमें भारतीय टीम ने 11 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 5 मुकाबले में टीम का हार का सामना करना पड़ा है.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें: इरफान पठान की पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ली जमकर रिमांड, 25 की इकोनॉमी से लुटा दिये इतने रन, बुरी तरह हारा भारत