IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. केएल राहुल (KL Rahul) पहले मैच का हिस्सा नहीं है. वहीं, बुधवार को टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप सा मच गया. साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) के पहले वनडे मैच में शामिल नहीं हो पाने के पीछे की असली वजह अब सामने आ गयी है.
बहन की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं केएल राहुल
भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. शुरू में यह अंदाजा लगाया गया था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद आराम दिया गया है. लेकिन अब इसकी असल वजह सामने आई है कि आखिर क्यों केएल राहुल पहला वनडे नहीं खेल खेल रहे हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल की बहन की शादी है और इसी वजह से उन्होंने छुट्टी ली है. इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) और रिजर्व ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राहुल को वापस बुलाया जा सकता है. लेकिन, अब यह साफ हो गया है कि वो बहन की शादी की तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि, उम्मीद है कि राहुल 9 फऱवरी को अहमदाबाद में होने वाले दूसरे वनडे के लिए टीम में वापसी कर लेंगे.
मयंक अग्रवाल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
संक्रमित खिलाड़ियों में, सलामी बल्ल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) है.
वहीं पहले वनडे से केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पास कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर दीपक हुडा के रूप में 5 बल्लेबाज ही बचे है. जिसके बाद ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में पहले वनडे में कप्तान रोहित के साथ मयंक पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं.