6,6,6,6,4,4,4…., केएल राहुल ने रणजी में 671 मिनट तक बल्लेबाजी कर विरोधियों की तोड़ी कमर, 337 रन की खेली ऐतिहासिक पारी

टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसका अंदाजा उनके इंटरनेशनल करियर को देखकर लगाया जा सकता है। रणजी में भी उन्होंने एक से बढ़कर एक कारनामा किया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 kl rahul, ranji trophy 2015, team india

KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसका अंदाजा उनके इंटरनेशनल करियर को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर उनकी वह पारी जिसमें उन्होंने 337 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने मैदान पर डटकर बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। केएल राहुल (KL Rahul) न सिर्फ मैदान पर बल्लेबाजी की, बल्कि तिहरा शतक भी जड़ा। आइए आपको उनकी इस पारी के बारे में बताते हैं।

KL Rahul ने 337 रनों की तूफानी पारी खेलकर मचाया तहलका

 KL Rahul ,  ranji trophy , BCCI

दरअसल केएल राहुल (KL Rahul) ने रणजी 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खूब रन बनाए थे। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच हुए उस मैच में कर्नाटक के कुल तीन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। इनमें करुण नायर, अबरार काजी और राहुल शामिल हैं। करुण ने 90 रन बनाए। अबरार काजी ने नाबाद शतक लगाया। लेकिन मैच का असली आकर्षण राहुल रहे। उन्होंने अपना तीसरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

राहुल ने मैदान पर 671 मिनट बिताए

केएल राहुल (KL rahul) ने पारी की शुरुआत की और 671 मिनट तक बल्लेबाजी की। उन्होंने 448 गेंदों का सामना करते हुए 337 रन बनाए। उन्होंने 75 की स्ट्राइक रेट से अपनी तीसरी शतकीय पारी की स्क्रिप्ट लिखी। इसके अलावा कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 47 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। यानी उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर 212 रन बनाए। आंकड़ों के हिसाब से राहुल की पारी कितनी शानदार है. उनकी पारी की बदौलत कर्नाटक ने मैच में कुल 712 रन बनाए. लेकिन मैच का नतीजा ड्रॉ रहा.

ये है राहुल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर राहुल (KL Rahul) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7262 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 शतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रहा है. अगर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 58 मैचों में 35 की औसत से 3257 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 199 रन रहा है

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4.... पंत की धमाकेदार बैटिंग: रणजी में 42 चौके, 9 छक्के, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा तिहरा शतक

team india kl rahul Ranji trophy