New Update
KL Rahul: टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 19 सितंबर को खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने बीसीसीआई के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने बोर्ड पर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
KL Rahul ने बताया पूरा मामला
- भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अब 2019 के 'कॉफी विद करण' विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
- उन्होंने विवाद पर खुलकर बात की और कहा कि इस इंटरव्यू ने उनकी जिंदगी पर काफी असर डाला।
- पांच साल पहले राहुल और साथी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के टॉक शो पर ऐसी टिप्पणियां की थीं, जिससे पूरे देश में नाराजगी फैल गई थी।
- 'कॉफी विद करण' विवाद के अपने ऊपर पड़े असर के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि इससे वह काफी डर गए थे और उनमें काफी बदलाव आया।
केएल राहुल ने 5 साल बाद कॉफी विद करण विवाद पर तोड़ी चुप्पी
- अपने अंदर आए बदलावों के बारे में बात करते हुए राहुल (KL Rahul) ने कहा- उस इंटरव्यू ने मुझे काफी डरा दिया था। टीम से सस्पेंड होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।
- क्योंकि मुझे कभी स्कूल से सस्पेंड नहीं किया गया, मुझे स्कूल में कभी सजा नहीं मिली। मैंने स्कूल में कुछ छोटी-मोटी शरारतें कीं।
- लेकिन कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मुझे निकाल दिया जाए या मेरे माता-पिता को बुलाया जाए। मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मुझे नहीं पता था कि इन सब से कैसे निपटना है।
राहुल सस्पेंड होने पर काफी दुखी
- केएल राहुल (KL Rahul) और हार्दिक पांड्या ने कॉफी विद करण में हिस्सा लिया था।
- राहुल और हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, जब यह एपिसोड रिलीज हुआ तो उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
- इस एपिसोड में उनकी टिप्पणियों का इतना गहरा असर हुआ कि उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौटना पड़ा।
- दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज से सस्पेंड कर दिया गया था। राहुल हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट शो में आए, जहां उन्होंने इस विवाद पर बयान दिया।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान के घर आई खुशखबरी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म