New Update
KL Rahul: पिछले साल टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 खेला था. इस मार्की टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. मेन इन ब्लू लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा था। लेकिन खिताबी मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया. टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. खिताबी मुकाबले में भारत के विकेटकीपर केएल राहुल ने 66 रन की धीमी पारी खेली. अब उन्होंने उस पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
KL Rahul ने धीमी पारी खेली
- आपको बता दें कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती विकेट बहुत जल्दी खो दिए. फिर केएल राहुल (KL Rahul) ने कमान संभाली.
- लेकिन उनकी बल्लेबाजी बहुत धीमी थी, जिसके कारण भारत खिताबी मुकाबले में केवल 240 रन ही बना सका .
- अब विकेटकीपर खिलाड़ी ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
"विश्व कप हमारे हाथ में होता"-राहुल
- आर अश्विन ने राहुल (KL Rahul) से सवाल पूछा- ''अगर मैं एक टाइम मशीन दे सकता और मुझे किसी फैसले की समीक्षा करनी होती और फैसले को सही करना होता, तो वह क्या होता?
- इसके जवाब में राहुल ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में मैं दुविधा में था कि मुझे मिचेल स्टार्क पर हमला करना चाहिए या उन्हें संभलकर खेलना चाहिए क्योंकि अगर मैं अंत तक खेल पाता तो 30 रन और बना लेता और शायद विश्व कप हमारे हाथ में होता
Ashwin - "If I could give an opportunity to give a time machine & review one decision to correct it all over again, what will it be"?
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024
KL Rahul said "The World Cup final against Australia, I was stuck in the moment, whether to take down Starc or just play him as it… pic.twitter.com/IHnlSMNh2l
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया
- गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था.
- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मैच की शुरुआत में भरत उसी अंदाज में खेलने लगे जैसे पूरे सीजन में खेले थे.
- लेकिन कुछ देर बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया. देखते ही देखते पूरी भारतीय टीम महज 240 रन पर ढेर हो गई.
- केएल राहुल (KL Rahul)ने ही सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 61.68 का रहा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शतक की बदौलत 6 विकेट से मैच जीत लिया.