केएल राहुल ने इस वजह से क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला, बोले- 'जल्द आने वाला है वो दिन..'

Published - 29 Aug 2024, 11:26 AM

kl-rahul-broke-his-silence-on-retirement-told-soon he will retire

''मैंने अपने जीवन में सिर्फ क्रिकेट खेली है वो भी बिना ये सोचे की इसका एक दिन अंत होना है, पहली बार मुझे ऐसा लगा कि एक दिन इसे खत्म होना है. अब मैं देख सकता हूं, अंत ज्यादा दूर नहीं है."

कुछ ऐसा रहा है करियर

  • केएल राहल (KL Rahul) के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 2863 रन बनाए हैं.
  • जबकि 77 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार उनके बल्ले से वनडे में 2851 और टी20 में 2265 रन निकले हैं.

Tagged:

indian cricket team kl rahul KL Rahul Retirement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर