टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहल (KL Rahul) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में स्थिति क्लियर नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता उम्हें बाहर कर मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान या फिर ध्रुव जुरेल पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 से बाहर किए जाने के बाद केएल राहुल को खुद इस बात का आभास हो चुका है कि उनकी टीम में जगह परमामेंट नहीं बची है. इस बीच उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं केएल कब लेंगे संन्यास ?
KL Rahul ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
- केएल राहल (KL Rahul) की टीम में जगह अब स्थायी नहीं दिख रही है. वह अपने करियर के ऐसे दौर से गुजर रहे हैं. जिनके लिए कभी टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
- यही कारण है कि स्टार बल्लेबाज ने अभी से अपने रिटायरमेंट की तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने नितिन कामथ के एक पॉडकास्ट में कहा,
''मन में कोई दुविधा नहीं है. लेकिन, एक दिन ऐसा आएगा कि सबकुछ खत्म हो जाएगा. यह समय मेरे लिए बहुत जल्दी आ सकता है. क्योंकि खिलाड़ी 40 की उम्र से ज्यादा नहीं खेल सकते हैं. धोनी 43 की उम्र में क्रिकेट खेलते हैं लेकिन सिर्फ आईपीएल में.''
''अब मैं कह सकता हूं कि अंत ज्यादा दूर नहीं''
- एक खिलाड़ी अपने करियर में डेब्यू के लिए बड़ा बेताब रहता है, उसे उस दिन सबसे ज्यादा खुशी मिलती है जब वह नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बनता है.
- लेकिन, खुशी उस दिन दुख में बदल जाती है जब संन्यास का ऐलान करना पड़ता है. एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा करना हर किसी के लिए मुश्किल होता है.
- वहीं केएल राहल (KL Rahul) ने भी इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि वह मेरे क्रिकेट का अंत भी अब ज्यादा दूर नहीं हैं.
- उन्होंने पॉडकास्ट में आगे बातचीत करते हुए कहा,
''मैंने अपने जीवन में सिर्फ क्रिकेट खेली है वो भी बिना ये सोचे की इसका एक दिन अंत होना है, पहली बार मुझे ऐसा लगा कि एक दिन इसे खत्म होना है. अब मैं देख सकता हूं, अंत ज्यादा दूर नहीं है."
कुछ ऐसा रहा है करियर
- केएल राहल (KL Rahul) के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 2863 रन बनाए हैं.
- जबकि 77 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार उनके बल्ले से वनडे में 2851 और टी20 में 2265 रन निकले हैं.