KL Rahul ने 22 रन की पारी से तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-विराट की इस खास लिस्ट में हुए शामिल

author-image
CA Hindi Desk
New Update
KL Rahul ने 22 रन की पारी से तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-विराट की इस खास लिस्ट में हुए शामिल

KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) इस समय लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी पहली पारी में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद एक बार फिर उनके चयन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि दूसरी पारी में मैदान पर आते ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

KL Rahul ने रचा नया कीर्तिमान

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 28 मिनट तक बल्लेबाजी की। इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। राहुल इस मुकाम तक पहुंचने वाले 17वें भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद अज़हरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत ने शतक ठोक धोनी के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री, माही से भी कम पारी में बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

टेस्ट टीम से बाहर करने की उठी मांग

भले ही राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया हो लेकिन उन्हें एक बार फिर टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है। बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में राहुल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 16 रन ही बनाए थे। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में उनके चयन पर पहले ही सवाल खड़े किए जा रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

बांग्लादेश को मिला पहाड़ जैसा लक्ष्य

टीम इंडिया (Team India) ने पहले टेस्ट मुकाबले पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। पहली पारी में अश्विन की शतकीय पारी की बतौलत भारत 376 रन बनाने में सफल रहा था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस मुकाबले को जीतने के लिए अब बांग्लादेश के सामने 515 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है, जिसे हासिल करने के लिए उनके पास पूरे ढाई दिन का समय है।

यह भी पढ़ेंः राशिद खान ने ठुकराया BCCI के 7 करोड़ का ऑफर, अफगानिस्तान के लिए दिखाई वफादारी

indian cricket team kl rahul IND vs BAN