भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते नजर आते हैं। क्रिकेट फैंस उनकी काफी आलोचना करते हैं। कुछ महीनों पहले तक जब केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, तो उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन अब सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने एक इंटरव्यू में अपनी ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
KL Rahul ने आलोचकों पर निकाला गुस्सा
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रोलिंग से उनकी मानसिकता पर काफी प्रभाव पड़ता है, लेकिन आप इससे जितना दूर रहेंगे उतना सही होगी। केएल राहुल ने दावा किया,
"आप लोगों को बदल नहीं सकते। हर कोई अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र है और उस समय मुझे और भी खराब लग रहा था। जो कोई भी कहता है कि वह सोशल मीडिया पर टिप्पणियों से प्रभावित नहीं होता है, वह झूठ बोल रहा है, लेकिन जितना अधिक आप दूर रहेंगे, यह आपकी मानसिकता के लिए उतना ही बेहतर होगा। अब पीछे देखता हूं तो लगता है कि इसे अलग नजरिए से देख सकता था। लेकिन उस समय मैं इस तरह की आलोचना के लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं था।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इससे आपको सीखने के लिए मिलता है: KL Rahul
केएल राहुल (KL Rahul) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ट्रोलिंग खेल का हिस्सा है और इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने बताया,
"मेरे भीतर कम उम्र से ही ऐसा कुछ था, एक आवाज या ऐसी ऊर्जा जो हमेशा से सही थी। मुझे हमेशा लगता था कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैने ऐसा करियर चुना जिसमें मुझे मजा आता है और जो मैं करना चाहता था। इसलिए जब ऐसा लगता है कि मुझे चोट क्यो लग रही है या लोग मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं तो मैं पीछे मुड़कर सोचता हूं कि मैं हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था और यह सब खेल का हिस्सा है। आपको अच्छा बुरा सब कुछ संतुलित तरीके से लेना होता है। इस तरह की चुनौतियों के बाद आप मजबूती से उभरते हैं।"
बता दें कि 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया की पहली पारी में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 137 गेंदों में 101 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां