मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन कर दर्शकों के दिल को दुखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 212 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जोकि प्रोटियाज़ टीम ने 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम के हाथ 8 विकेट से शिकस्त लगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मैच गंवा देने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) का क्या कहना है?
KL Rahul ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का थीकरा!
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि अगर साई और उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अच्छी पारी खेलता तो टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख सकती थी। उन्होंने दावा किया,
"हमारे लिए टॉस हारना ख़राब हुआ क्योंकि पहली पारी में बल्लेबाज़ी मुश्किल थी। अगर मेरे या साई में से कोई अंत तक खेलता और शतक बनाता और हम 250 के पार पहुंचते तो यह चुनौतीपूर्ण स्कोर होता। दूसरी पारी में पहले 10 ओवरों में गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी मदद थी और हमने एक मौक़ा भी गंवाया। वहां शायद अंतर पैदा हो सकता था। हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वापसी की कोशिश करेंगे।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 46.2 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान केएल राहुल (56) और युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (62 रन) के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जवाब में टोनी डीज़ॉर्ज़ी की शतकीय (119) और रीज़ा हेंडरिक्स की अर्धशतकीय (52) पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ प्रोटियाज़ टीम ने सीरीज पर 1-1 से बराबरी की बढ़त हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां