केएल राहुल के चक्कर में इन 3 खिलाड़ियों को BCCI ने किया बर्बाद, 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने वाला लिस्ट में शामिल

Published - 26 Dec 2022, 11:26 AM

KL Rahul - Sanju Samson

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब फॉर्म को लेकर फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. लोकेश राहुल का हालियां प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है. जाहें एशिया कप 2022 की बात या फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व की. उनके बल्ले से साधारण प्रदर्शन ही देखने को मिला है.

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. राहुल दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 10 और 2 रन बना पाए. जबकि पहले टेस्ट में 22 और 23 रन की पारी खेली. ऐसे बीसीसीआई ने केएल राहुल को मौका देने के चक्कर इन 3 खिलाड़ियों के साथ की नाइंसाफी.

1. संजू सैमसन

Team India - Sanju Samson - T20 World Cup

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 38 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें टीम शामिल करने लायक नहीं समझा.

जबकि संजू सैमसन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी में शानदार प्रदर्शन किया है. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी नजरअंजाद किया जा रहा है. जो केएल राहुल (KL Rahul) से अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. संजू विकेटकीपरिंग के साथ राहुल की तरह ओपनिंग भी कर सकते हैं.

2. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) धुआंधार पारी का आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. ऋतुराज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने रणजी टॉफी के मौजूदा सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ 159 गेंदों में 220 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

इस दौरान वह शिव सिंह के एक ओवर में 7 छक्के लगाने की वजह सुर्खियों में आए थे. उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. बता दें कि वनडे में इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऋतुराज को 1 मैच खिलाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

3. सरफराज खान

Sarfaraz Khan Might get chance in India A
Sarfaraz Khan

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ सरफराज खान 123 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलना का इंतजार कर रहा है.

सरफराज बेहतरीन प्रदर्शन देखने के बाद सुनील गावस्कर भी कह चुके हैं कि उन्हें बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए उनका सिलेक्शन करना चाहिए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ब्लू जर्सी में कब मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े: “अब बताओ कौन है असली किंग”, फ्लॉप चल रहे बाबर आजम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ठोका शतक, तो पकिस्तानियों ने विराट कोहली की उड़ाई खिल्ली

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर