IPL 2021: केएल राहुल ने रच दिया इतिहास, रोहित और विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

author-image
पाकस
New Update
केएल राहुल
 आईपीएल (IPL) हमेशा से ही रोमांचकारी लीग रही है. इस लीग में तेज शतक लगते हैं तो बेस्ट इकॉनामी के साथ विकेट भी गिरते हैं. इसी क्रम में भारतीय खिलाड़ी किसी से पीछे नहीं हैं. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 रन बनाने के साथ ही टी20 क्रिकेट में 5000 पूरे कर लिए हैं. पंजाब के कप्तान ने इन रनों के लिए सिर्फ 143 पारियां ही ली हैं.

भारतीयों में पहले स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2021 में 4 मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके नाम 161 रन दर्ज हो चुके हैं. यही नहीं उनका उच्चतम स्कोर 91 का है. राहुल के कुल टी20 की बात करें तो उन्होंने अभी तक 156 मैच खेले हैं और नाबाद 132 के उच्चतम स्कोर के साथ वो कुल 5003 रन बना चुके हैं. जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 143 पारियां ही ली हैं.

इस मुकाम पर पहुंचने वाले वो सबसे तेज भारतीय हैं. उनसे पहले 4 और भारतीय टी20 में 5 हजार रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 167 पारियों में, सुरेश रैना ने 173 पारियों में, शिखर धवन ने 181 पारियों में तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 5000 रन बनाने के लिए 188 पारियां ली थीं.

क्रिस गेल ने बनाए सबसे तेज 5000 रन

क्रिस गेल

टी20 इतिहास में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने के मामले में केएल राहुल (KL Rahul) दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतने ही रनों के लिए सिर्फ 132 पारियां ही लीं. टी20 क्रिकेट में अगर सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 5 में गेल और राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो और पाकिस्तान के 1 खिलाड़ी का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 144 पारियों, पाकिस्तान के बाबर आजम ने 145 पारियों में तो ऑस्ट्रेलिया के ही आरोन फिंच ने 159 पारियों में 5000 रन बनाए थे.

पंजाब किंग्स 120 रनों पर हुआ आउट

nicholas pooran-Shahrukh Khan

आईपीएल में आज सीजन का 14 वां मैच खेला जा रहा है. जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कप्तान केएल राहुल ने सोचा था कि वो पिच का फायदा उठा लेंगे, लेकिन हुआ उसका उल्टा. पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आलम यह रहा कि पूरी टीम 19.4 ओवर में ही 120 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान दोनों ने उपयोगी 22-22 रनों की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद केएल राहुल मयंक अग्रवाल आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स