KL Rahul: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड टीम से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई. आइए आपको बताते हैं क्या है वो उपलब्धि...
KL Rahul ने हासिल की ये उपलब्धि
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन बनाते ही केएल राहुल (KL Rahul )ने वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 23वें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 67वें वनडे की 63वीं पारी में हासिल की. साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 51 से ज्यादा की औसत से 2500 रन बनाने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
राहुल से अधिक इन खिलाड़ियों का औसत
केएल राहुल(KL Rahul ) ने 67 वनडे मैचों में 50.14 की औसत से 2,507 रन बनाए हैं. इसमें 16 अर्धशतक और छह शतक शामिल हैं, जिसमें 112 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। 2,500 या अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में केवल विराट कोहली (57.92) और एमएस धोनी (50.57) का औसत अधिक है। इस फॉर्मेट में राहुल का स्ट्राइक रेट 86.89 है.
केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए
लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती ओवर में 3 विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul ) आए.भारतीय स्कोर 40/3 होने पर राहुल बीच में आये. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ खेला. इस दौरान दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप कर मेन इन ब्लू को बचाया. लेकिन आख़िर में वो डेविड विली का शिकार बने. राहुल 58 गेंदों में 39 रन बनाकर 31वें ओवर में आउट हुए.
आपको बता दें कि इस दौरान उनके बल्ले से तीन चोक निकले. इसके अलावा अगर भारत बनाम इंग्लैंड मैच की बात करें तो टीम इंडिया हालत इस मैच में बेहद ही खराब है. शानदार लय में दिख रहे है रोहित शर्मा 87 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे. अगर स्कोर कि बात करे तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 37 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाय हैं.
ये भी पढ़ें : “इसको पाकिस्तान छोड़ आओ”, आयुष्मान खुराना को पाकिस्तान की तरफदारी करना पड़ा भारी, भारतीय फैंस ने ठिकाने लगा दी अक्ल