पंत-धोनी को पछाड़ केएल राहुल ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

author-image
Nishant Kumar
New Update
kl rahul become the highest scoring indian wicketkeeper in test and break ms dhoni and rishabh record

KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला सेंचुरियन में शुरू हो चुका है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 245 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बनाए. उन्होंने उस दौरान टीम इंडिया को सहारा दिया जब भारतीय खेमे से 100 रन बनाने की भी उम्मीद नहीं थी. लेकिन, लोकेश राहुल ने ना सिर्फ स्कोरबोर्ड को चलाने में मदद की बल्कि उन्होंने शतक ठोक भारतीय पूर्व कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है.

KL Rahul ने टेस्ट में तोड़ा धोनी और पंत का बड़ा रिकॉर्ड

KL Rahul KL Rahul

दरअसल, भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान उन्होंने 137 गेंदों का सामना किया और 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इसके अलावा वो अफ्रीकी सरजमीं पर भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल ने इस मुकाबले में 101 रन बनाए.

सेंचुरियन में राहुल का दूसरा टेस्ट शतक

KL Rahul

इससे पहले ऋषभ पंत ने 2022 में नाबाद 100 रन बनाए थे.एमएस धोनी ने 2010 में यहां पंत से पहले 90 रन बनाए थे. इसके अलावा केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में दो शतक लगाने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर भी बने थे. उन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 123 रन की पारी खेली थी. अब वह उसी मैदान पर 101 रन बनाकर लौटे, जिसके कारण उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की भी बराबरी कर ली.

KL Rahul का ऐसा रहा है अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर

केएल राहुल (KL Rahul) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने फिलहाल 48 टेस्ट मैचों में 2743 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने भारत के लिए अपना पहला मैच दिसंबर 2014 में खेला था. उन्होंने अब तक 75 वनडे मैच खेले हैं. इसमें 2820 रन बने हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने 72 टी20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :अफगानिस्तान सीरीज से हार्दिक-सूर्या हुए बाहर, अगरकर ने किया ऑफिशियल ऐलान, इस 35 साल के खिलाड़ी को घोषित किया नया कप्तान

team india MS Dhoni kl rahul rishabh pant sa vs ind