KXIPvsRCB, STAT REPORT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, केएल राहुल ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
Published - 24 Sep 2020, 06:00 PM

आज के मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और नए कप्तान केएल राहुल आमने-सामने नजर आ रहे थे. जहाँ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया था. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करके 207 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके सामने आरसीबी की टीम मात्र 109 रनों पर आलआउट हो गये और मैच 97 रनों से गँवा दिया. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्डस भी बने हैं.
यहाँ पर देखें मैच में बने कुछ खास बड़े रिकार्ड्स को
1. किंग्स इलेवन पंजाब की आरसीबी के खिलाफ यह 13वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले गए थे, जिसमे से दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच जीते हुए थे.
2. केएल राहुल ने आज 69 गेंदों पर 132 रनों की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है.
3. केएल राहुल बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
4. टी-20 क्रिकेट में केएल राहुल का यह चौथा शतक है. 2 शतक उन्होंने आईपीएल में और 2 शतक उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाये हैं.
5. आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा केएल राहुल का बनाया गया यह 132 रन का स्कोर सबसे अधिक है.
6. केएल राहुल का भी टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टी-20 में उनका सबसे बड़ा स्कोर 110 नाबाद रनों का था.
7. आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर:
175 *: गेल बनाम पीडब्लू, बैंगलोर, 2013
158 *: बी मैक्कुलम बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2008
133 *: एबीडी बनाम एमआई, मुंबई, 2015
132 *: केएल राहुल बनाम आरसीबी, दुबई, 2020 *
129 *: एबीडी बनाम जीएल, बैंगलोर, 2016
8. आरसीबी टीम के खिलाफ आईपीएल में 8वां शतक बना है. केकेआर की टीम के खिलाफ भी आईपीएल में 8 शतक बन चुके हैं.
9. आईपीएल की पारी के अंतिम 2 ओवरों में सर्वाधिक रन:
44 (10) - कोहली बनाम जीएल, 2016
42 (9) - केएल राहुल आज
39 (11) - मैकुलम बनाम आरसीबी, 2008
38 (9) - मॉरिस वी डीडी, 2017
38 (11) - स्टोनिस वी केएक्सआईपी, 2020
10. प्रत्येक आईपीएल सीज़न में पहली सेंचुरी
2008: मैक्कुलम
2009: एबीडी
2010: यूसुफ पठान
2011: वलथाठी
2012: रहाणे
2012: वॉटसन
2014: सीमन्स
2015: मैक्कुलम
2016: डी कॉक
2017: सैमसन
2018: गेल
2019: सैमसन
2020: राहुल