"हम अपना तरीका बदलेंगे", टेस्ट सीरीज से पहले KL Rahul ने बांग्लादेश को दिया चैलेंज, बदला लेने का किया वादा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज बड़ा कारनामा दिखाना चाहेगी. जिसका नेतृत्व नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने इस मैच से पहले साफ संकेत दे दिए हैं कि टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए टेस्ट सीरीज में कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं.

टेस्ट सीरीज में दिखाएंगे आक्रामक रवैया - KL Rahul

KL Rahul KL Rahul

चट्टोग्राम में बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के चलते फिट नहीं है. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर कप्तानी का भार होगा. इस मैच से पहले लोकेश राहुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना इरादा साफ कर दिया है.

टेस्ट सीरीज में आक्रामक क्रिकेट देखने को मिलेगा. राहुल ने भी कुछ इसी अंदाज में खेलने का वादा कर दिया है. केएल राहुल ने कहा कि ‘एक बात तो तय है कि आपको हमसे आक्रामक क्रिकेट दिखेगा और हम हर हाल में जीतने के लिए जाएंगे’

भारतीय कप्तान के बयान से साफ जाहिर होता है कि बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया नए प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी.

विराट की तारीफ में कही ये दिलचस्प बात

KL Rahul KL Rahul and Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 72वां शतक जमाया. जिसकी वजह से टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बच पाई. ऐसे रोहित के टेस्ट मैच से बाहर रहने पर किंग कोहली से एक बार फिर बड़ी उम्मीदें होगी.

वैसे केएल राहुल की कप्तानी विराट कोहली के लिए लक्की चार्म साबित हुए है. क्योंकि एशिया कप में अफगानिस्तान के टी20 में शतक जमाया था. वहीं तीसरे मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 72वां शतक जड़ा.

ऐसे में पहले टेस्ट में भी विराट से बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है. वहीं केएल राहुल ने विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो महान खिलाड़ी हैं और उनका खेल के प्रति समर्पण कमाल है.

यह भी पढ़े: “हमारे साथ धोखा हुआ है”, इंग्लैंड से हारने के बाद सोशल मीडिया पर रोए पाकिस्तानी फैंस, थर्ड अंपायर पर लगाया बेईमानी का आरोप

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul BAN vs IND 2022