शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
KL Rahul , Team India

Team India: शादी दो लोगों के बीच जीवन भर का साथ होता है। अक्सर शादी इंसान के जीवन में खुशियां लेकर आती है। लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के साथ इसके उलट हो रहा है, जब से इस खिलाड़ी की शादी हुई है, तब से उसका फॉर्म जारी है। इतना ही नहीं, यह खिलाड़ी भारतीय टीम का कप्तान बनने का दावेदार था। लेकिन किस्मत को यह मंजूर नहीं हुआ। अब हालात तो ऐसे हैं कि इस खिलाड़ी पर चयनकर्ता जल्दी विचार भी नहीं करते। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

शादी के बाद Team India में इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन

  • मालूम हो कि रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल को तीनों फॉर्मेट में भारत (Team India) का कप्तान माना जा रहा था।
  • इसकी वजह उनका जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन और शानदार खेल था। लेकिन अब वह कप्तान बनने के दावेदार की लिस्ट में ही नहीं हैं। इसकी बड़ी वजह उनका कई बड़े टूर्नामेंट में लापवाही भरा प्रदर्शन रहा है।
  • पिछले कुछ महीनों से वो लगातार बल्ले से निराश कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की बात हो रही है।

सीरीज के बीच में केएल राहुल से छीनी गई उपकप्तानी

  • मालूम हो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के बीच से केएल राहुल से टीम इंडिया (Team India) कीउपकप्तानी की जिम्मेदारी ले ली गई थी।
  • इसके बाद उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी नहीं दी गई। फिर वह चोटिल हो गए। हालांकि, वह मैदान पर वापस भी लौटे।
  • उन्होंने वनडे विश्व कप से वापसी की और उनका प्रदर्शन जरूर अच्छा रहा। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में फिर गिरावट देखने को मिली। यानी शादी के बाद टीम इंडिया में राहुल की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी हो गई है।

केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो 32 वर्षीय विकेटकीपर ने अपने करियर में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं।
  • टेस्ट में उनके नाम 2863, वनडे में 2851 और टी20 में 2265 रन हैं। केएल ने टेस्ट में 8, वनडे में 7 और टी20 में 2 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: अगर KKR से इस खिलाड़ी को करेगी रिलीज , तो CSK आंख बंद कर किसी भी कीमत पर जोड़ेगी अपने साथ

team india kl rahul