केएल राहुल और अथिया की शादी डेट हुई फिक्स, खुद एक्टर सुनील शेट्टी ने किया खुलासा, जानिए किस दिन बजेगी शहनाई!
Published - 24 Aug 2022, 05:13 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ रिश्ते में हैं। इन दोनों की लव लाइफ किसी से भी छिपी नहीं है। भले ही इस कपल ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं कतराए हैं।
फैंस के बीच इनकी जोड़ी काफी मशहूर है और इसी वजह से फैंस इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी खबर आ रही है दोनों शादी कर रहे हैं। वहीं अब सुनील शेट्टी ने कपल की वेडिंग प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
KL Rahul-Athiya Shetty की शादी पर सुनील ने तोड़ी चुप्पी
अथिया शेट्टी के पिता बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी को कई बार राहुल (KL Rahul) और अथिया से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ता है। फैंस और पत्रकार अक्सर उनसे इस जोड़े से जुड़े सवाल करते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर अभिनेता से केएल और अथिया की शादी को लेकर सवाल किए गए। जिसका जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा,
‘‘जैसे ही बच्चे डिसाइड करेंगे कि उन्हें करनी है। राहुल को अभी कई मैच खेलने हैं। अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, ऑस्ट्रेलिया कप है, साउथ अफ्रीकन टूर है। जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी करेंगे। ऐसे एक दिन में रेस्ट डे पर ऐसे शादी नहीं हो सकती।’’
लिव-इन में रह रहे हैं केएल राहुल और आथिया शेट्टी
केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी की शादी से जुड़ी खबरें काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं, इस बीच ये खबर भी सामने आई थी कि ये कपल लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि केएल-अथिया दोनों एक घर में शिफ्ट हो गए हैं। ये दोनो ब्रांदा के कार्टर रोड पर स्थित एक घर में रहते हैं। शिफ्ट के बाद से ही शादी की खबरों ने रफ्तार पकड़ी है।
फैंस कर रहे हैं KL Rahul-Athiya Shetty की शादी का इंतजार
अथिया शेट्टी और केएल राहुल लगभग पिछले तीन साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। ये कपल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते हुए नजर आते हैं। जब से इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है तब से ही फैंस को उसी पल का इंतजार है जब अथिया राहुल की दुल्हनिया बनेंगी।
Tagged:
Suniel Shetty team india kl rahul Athiya Shetty