KL Rahul और अथिया शेट्टी की शादी की न्यूज सुन भड़के सुनील शेट्टी, गलत खबर छापने वाली वेबसाइट को लगाई लताड़

Published - 23 Jan 2022, 06:16 AM

KL Rahul

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही (IND vs SA) वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभाल रहे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर अपने लम्बे लम्बे छक्कों के अलावा अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी काफी चर्चा में रहते है. अभी सोशल मीडिया पर एक तो वनडे सीरीज हारने के बाद उनकी खराब कप्तानी की काफी आलोचनाएँ हो रही है. वही दूसरी तरफ अब अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ उनकी शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी. इस खबर को देख सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) काफी भड़क, और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

सुनील शेट्टी को आया गुस्सा

अन्ना के नाम मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अपनी बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेट प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul) की शादी की खबरों को देखकर काफी भड़क गए है. उन्होंने फेक न्यूज फैलाने वाली वेबसाइट पर जमकर भड़ास निकाली. इस बॉलीवुड वेबसाइट ने अथिया और राहुल के 2022 में शादी करने की खबर छापी थी जिस पर अन्ना ने अपना गुस्सा दिखाया है. सुनील शेट्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

मैंने ये आर्टिकल देखा और मुझे समझ नहीं आ रहा मैं दुखी हूं या खुश. मुझे समझ नहीं आता सच्चाई के बिना कैसे कोई ऐसा कर सकता है. इस तरह की गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से ही पत्रकारिता का नाम खराब होता है. कम ऑन आप इससे बेहतर कर सकते हैं.

रिलेशनशिप में हैं दोनों

KL Rahul

राहुल (KL Rahul) ने कुछ दिन पहले ही अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ अपने प्यार का इज़हार किया था. इससे पहले अथिया को अक्सर राहुल के साथ देखा गया. उन्हें मैच के समय राहुल को स्टेडियम में आकर चीयर करते हुए भी काफी बार देखा गया. जिससे दोनों की रिलेशनशिप पर भी मुहर लग गयी है. हलांकि दोनों ने अभी तक शादी की खबरों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

राहुल (KL Rahul) फिलहाल साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबलें में आज जीत हासिल कर लाज बचाने के इरादे से उतरेंगे. वही, अथिया शेट्टी भी अपनी फ़िल्मी करियर को एक अलग उड़ान देने की कोशिशो में लगी हुई है.

Tagged:

kl rahul Athiya Shetty team india IND VS SA Sunil Shetty
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.