इस साल आथिया शेट्टी और KL राहुल शादी करेंगे या नहीं? करीबी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

Published - 24 Apr 2022, 08:26 AM

"ये गर्लफ्रेंड को घुमाने ही आया है यहां", प्रैक्टिस छोड़ आथिया के साथ शॉपिंग पर निकले केएल राहुल, तो...

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी दोनों ही एक दूसरे को काफी लंबे समय डेट कर रहे हैं. मैदान पर आथिया शेट्टी को हमेशा केएल राहुल को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है. इस खूबसूरत जोड़े की शादी को लेकर अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. केएल के फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच दोनों की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

केएल राहुल और आथिया शेट्टी इस साल नहीं करेंगे शादी

KL Rahul-Athiya shetty

आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) अपनी शादी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दोनों को एक-दूसरे के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. दोनों अपने रिलेशन के चलते काफी समय से चर्चाओं में हैं. पिछले कुछ दिनों पहले खबरें थी कि यह दोनों इस साल के अंत तक शादी करने वाले हैं. लेकिन, ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा. बता दें कि बॉम्बे टाइम्स' से अभिनेत्री आथिया शेट्टी के एक करीबी दोस्त ने बातचीत के दौरान कहा,

'यह सच नहीं है! इस साल कोई शादी नहीं हो रही है. अथिया के पास इस साल अलग-अलग समय पर शुरू होने वाले दो प्रोजेक्ट हैं. एक वेब डोमेन के लिए है, दूसरा एक थियेट्रिकल मूवी है. केएल राहुल का विश्व कप आ रहा है और उससे पहले कई अलग-अलग टूर्नामेंटों के साथ उनका कार्यक्रम फिक्स है. उनके पास इस साल शादी करने का समय कहां है.'

अथिया ने KL Rahul को खास अंदाज में बर्थडे किया विश

केएल राहुल (KL Rahul) ने 18 अप्रैल 2022 को अपना 30वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर दुनियाभर से उन्हें बधाईयां मिली थीं तो, ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड आथिया सेट्टी भला कैसे पीछे रह जाती. आथिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल को 30वां बर्थडे विश किया था.

आथिया सेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने राहुल को बर्थडे पर विश करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा कि तुम्हारे साथ कहीं भी, हैप्पी बर्थडे इस फोटो में आथिया ने राहुल को गले लगाया हुआ है. उन्होंने इसी तरह की कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें यह कपल्स काफी खुश नजर आ रहा है.

दोस्ती प्यार में बदल गई...

KL Rahul is going to marry Athiya Shetty

केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) मुलाकात की कहानी काफी दिलचस्प है. शुरूआत में ये दोनों कॉमन दोस्तों के जरिए एक-दूसरे से मिले थे. हालांकि, उस दौरान उनके बीच का रिश्ता कुछ खास नहीं था. लेकिन, फिर धीरे-धीरे वे दोस्त बने और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद साल 2019 में अपने रिश्ते को इंस्टा-आधिकारिक बनाया था. तब से लेकर आज तक इस जोड़े को साथ देखा जाता है.

दिसंबर 2021 में केएल राहुल को अहाना शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर में उनके परिवार के साथ देखा गया था. तो, वहीं अब आथिया शेट्टी को भी राहुल की आईपीएल टीम लखनऊ को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में चीयर करते हुए देखा जाता है.

Tagged:

kl rahul Athiya Shetty
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर