केएल राहुल ने IPL 2024 शुरू होने से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, इन 2 खास शख्स के साथ किये दर्शन

Published - 20 Mar 2024, 07:42 AM

KL Rahul ने IPL 2024 शुरू होने से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, इन 2 खास शख्स के साथ किय...
  • आईपीएल 2024 की तैयारी में जुटे केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पूरे रीति रिवाजों के साथ
  • वहीं एलएसजी के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल महादेव की भक्ति में लीन नजर आए. बुधवार को उन्हें महादेव की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करते देखा गया.
  • आईपीएल शुरू होने से पहले उन्हें ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करते बाबा के आशीर्वाद लेते देखा गया . इसका वीडियो सोशल मीडिया फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है.

महाकाल की भक्ति में लीन हुए KL Rahul

  • आगामी आईपीएल टूर्नामेंट से पहले केएल राहुल (KL Rahul) देवदर्शन में लीन नजर आ रहे हैं. क्रिकेटर को बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते देखा गया.
  • क्रिकेटर करीब दो घंटे तक हॉल में बैठे रहे और आशीर्वाद लिया. बुधवार सुबह वह भस्म आरती में शामिल हुए और फिर पूजा के बाद वहां से चले गए. आपको बता दें कि राहुल बाबा महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पहले भी महाकाल के दर्शन करते देखा गया है. नीचे राहुल को दर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

पिछले साल पत्नी के साथ किये थे दर्शन

  • अब एक बार फिर आईपीएल से पहले केएल राहुल (KL Rahul) बाबा महाकाल के दर्शन करते नजर आए. उन्हें पहले भी अपनी पत्नी के साथ इस मंदिर में स्पॉट किया जा चुका है. लेकिन इस बार देखा गया कि वह अपने माता-पिता के साथ देवदर्शन आये थे.
  • क्रिकेटर को इससे पहले पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकालेश्वर मंदिर में देखा गया था. पिछले साल फरवरी में उन्होंने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ इस मंदिर के दर्शन किए थे. लेकिन इस बार वह उनके बिना ही भगवान के दर्शन को पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : ‘मेरे साथ उन्होंने…’ IPL 2024 से पहले प्रीति जिंटा ने जय शाह पर लगाए आरोप, पंजाब की मालकिन ने खोली पोल

विराट कोहली के बाद राहुल मंदिर पहुंचे

  • मालूम हो कि जब विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे तो वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकालेश्वर मंदिर गए थे. उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर जाकर आशीर्वाद लेने के बाद देखा कि किंग कोहली के बल्ले से रन बरस रहे हैं.
  • इसके बाद लोकेश राहुल (KL Rahul)और अथिया शेट्टी को इस मंदिर में स्पॉट किया गया. उस वक्त यह भी चर्चा थी कि राहुल किंग कोहली की नकल कर रहे हैं. लेकिन अब एक बार फिर राहुल दर्शन करते नजर आए हैं.
  • जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें -

राहुल ने अपने माता-पिता के साथ महाकाल का आशीर्वाद लिया

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकेश राहुल (KL Rahul) ने अपने माता-पिता के साथ देवदर्शन किए. इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ बिल्डिंग के बाहर खड़े हैं. पूजा के बाद पंडित उन्हें माला पहना रहे हैं. उनके पिता को भी माला पहनाई जा रही है.
  • क्रिकेटर ने अपने माता-पिता के साथ किए देवदर्शन. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं और ये तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

इस दिन LSG से जुड़ेंगे केएल राहुल

  • महाकाल के दर्शन के बाद केएल राहुल (KL Rahul)सीधे जयपुर पहुंचेंगे, जहां टीम अपने पहले मैच की तैयारी में जुटी है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले राहुल के 20 मार्च को लखनऊ टीम में शामिल होने की उम्मीद थी.
  • लेकिन अब वह 21 मार्च को चेन्नई में प्री-आईपीएल कप्तानों की कॉन्फ्रेंस के बाद अपने साथियों से जुड़ेंगे. राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी अपना पहला मैच 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच रविवार को जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

2 महीने बाद खेलेंगे क्रिकेट

  • गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) करीब दो महीने बाद क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे. आपको बता दें कि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए.
  • ऐसी भी खबर थी कि राहुल चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. लेकिन उन्हें एनसीए से आईपीएल खेलने की मंजूरी मिल गई है, जो एलएसजी के लिए बेहद खुशी की बात है.

पिछली बार चोटिल हो गए थे KL Rahul

  • आपको बता दें कि पिछले आई सीजन में भी केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बीच सीजन में ही आईपीएल छोड़ना पड़ा था. ऐसे में राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल 2023 में एलएसजी की कमान संभाली और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया.
  • लेकिन अब राहुल फिट हैं और टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं और उनकी कप्तानी कैसी होती है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 शुरू होने से 48 घंटे पहले आर अश्विन हुए इमोशनल, रोते हुए रियान पराग को लगाया गले, VIDEO वायरल

Tagged:

team india kl rahul IPL 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर