भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिताए हैं. हालांकि लोकेश राहुल इंजरी के बाद पूरी तरह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने इसी साल जिम्बाव्बे के खिलाफ वापसी की थी.
जहां अपनी बल्लेबाजी से वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उसके बाद राहुल का एशिया कप 2022 में भी फ्लॉप शो जारी है. इस साधारण प्रदर्शन के साथ आगामी टी20 विश्व कप में राहुल की जगह खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे ये 3 ओपनर जो टी20 विश्वकप में केएल राहुल से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. चलिए जानते हैं उन 3 धुंरधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. ईशान किशन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ईशान को टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार होते हैं. वो इस प्रारूप में खुलकर बल्लेबाजी करते हैं. जिसका फायदा टीम इंडिया को आगामी विश्व कप में मिल सकता है. केएल राहुल (KL Rahul) लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह बतौर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को माैका दिया जा सकता है.
ईशान के रोहित का जोड़ीदार बनने से टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन भी मिल जाएगा, जो टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, बता दें कि ईशान ने इस साल (2022) अभी तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का है.
शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या केएल राहुल (KL Rahul) की जगह गिल को मौका दिया जा सकता है? अगर राहुल की मौजूदा फॉर्म पर नजर डालें तो उन्हें बिल्कुल टीम में शामिल किया जाना चाहिए. फैंस नहीं चाहेंगे कि इंडिया को एशिया कप 2022 की तरह टी20 विश्व कप से भी बाहर होना पड़े.
गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पारी की शुरुआत करते हुए खूब रन बटोरे थे. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. पिछले 6 वनडे में गिल के बल्ले से 3 अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला है. वहीं हाल ही में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन-टू के एक मैच में उन्होंने वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ी है.
3. संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब-जब टीम में शामिल किया गया है. तब-तब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया था. पहले मैच में मौका नहीं मिला सका, लेकिन दूसरे मैच में रूतुराज गायकवाड़ के अनफिट होने पर संजू को मौका दिया गया. जिसमें कप्तान वो कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे. उन्होंने इस मैच में आते ही आतिशी अंदाज में पारी शुरुआत करते हुए 42 बॉल पर 77 रन ठोक डाले.
ऐसे में संजू को आगामी टी20 विश्व कप में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह पर विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. वहीं सैमसन आपीएल के 15वें सीजन में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. उन्होंने मौजूदा सीजन में 17 मैच खेले, जिसमें 28.63 की औसत से शानदार 458 रन बनाए थे. इस लिहाज से उन्हें टी20 विश्व कप में शामिल किया जा सकता है. जो कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा.