/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-design-2024-01-27T134826.848.jpg)
KL Rahul: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन निकले काफी समय हो गया है. उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल के बल्ले से रन न बना पाने का सूखा खत्म हो जाएगा. लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह एक बार फिर निजी स्कोर पर आउट हो गए. उनके आउट होने को लेकर स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का बयान सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि 31 साल के खिलाड़ी ने क्या कहा
KL Rahul ने शुभमन गिल के जल्दी आउट होने पर दिया बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shubman-Gill-.jpg)
हैदराबाद टेस्ट में शुभमन गिल बल्ले से संघर्ष करते नजर आए. वह 66 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद से वह टेस्ट में अर्धशतक का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में गिल के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul)ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया. राहुल का मानना है कि गिल अभी से अगली पारी के बारे में सोच रहे हैं. इसी कारण उनके साथ ऐसा हो रहा है.
गिल के जल्दी आउट होने से नाराज हैं केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
''जब शुभमन की बात आती है तो मुझे लगता है कि कल वह ऐसी स्थिति में आए थे, जहां उसे दिन का खेल खत्म होने तक बचाव करना था. कभी-कभी जब आप उस मानसिकता में आ जाते हैं तो आपको इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है, जैसा कि मैंने कहा, वह बेहतर हो जाएगा. वह एक शानदार टॉप क्लास क्रिकेटर है. वह स्पिन को बहुत अच्छा खेलता है. "
केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सिलसिले में आगे बाचत करते हुए गिल को खास सलाह दी और कहा,
"हमने इसे सफेद गेंद क्रिकेट में देखा है. यह सिर्फ समय की बात है कि वह अपनी गलतियों से सीखेंगे. मेरा मानना है कि वह खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रखना चाहेंगे जहां उन्हें हवाई शॉट्स या ऐसा शॉट खेलनकर खुद को परेशानी से बाहर निकाले । लेकिन हां, यह सभी बल्लेबाजों के साथ होता है. मुझे यकीन है कि गिल पहले से ही अगली पारी के बारे में सोच रहे हैं. "
KL Rahul said, "Shubman Gill walked in a situation where he had to defend his way to the end of the day's play. Sometimes when you get into a mindset like that, you might find it hard to break free. Even today he wanted one shot just to break the shackles to make him feel good". pic.twitter.com/KtTunqnt3e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2024
केएल राहुल ने पहली पारी में बनाए 86 रन
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 86 रन बनाए. अगर बात करें शुभमन गिल की तो वह 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 173 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर सिर्फ 36 रहा है,जबकि नंबर 3 पर खेली गई नौ टेस्ट पारियों में गिल 23.62 की खराब औसत से सिर्फ 189 रन ही बना पाए हैं. लगातार खराब बल्लेबाजी के कारण गिल का कुल बल्लेबाजी औसत भी गिरकर 30 हो गया है.
ये भी पढ़ें: पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत