IND vs SA: भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में 11 जनवरी को खेला जाएगा. भारत ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की थी. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली चोट के चलते बाहर हो गये थे. जिसके लिए बाहर बैठना पड़ा. उनकी गैरमौजूदगी में केएल को कप्तानी का मौका दिया गया. उस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कप्तानी जो गलती की थी. विराट कोहली उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगे.
KL Rahul की इस गलती से सबक लेंगे विराट कोहली
भारत और अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर पर है. टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में 11 जनवरी को खेला जाएगा. जो दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. तीसरा टेस्ट जीतने वाली टीम इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. जिसके लिए दोनों टीमें जीतने पूरजोर प्रयास करेंगी.
वहीं भारत दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने से चूक गया. भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था. केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat kohali) की कप्तानी में काफी डिफरेंस देखने को मिला. क्योंकि विराट कोहली हमेशा अटैकिंग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. इसलिए उन्हें अग्रेसिव कप्तान माना जाता है. जो मैच के अतिंम क्षण तक मैच में हार नहीं मानते. अफ्रीका के तेज गेंदबाज फिलेंडर का मानना है कि टीम की मानसिकता ने बड़ा अंतर पैदा किया. उन्होंने कहा,
‘मुझे लगता है कि पहली पारी में खिलाड़ी थोड़ी हिचकिचाहट दिखा रहे थे, शायद थोड़े अधिक रक्षात्मक. लेकिन अगर आप दूसरी पारी में देखें तो उनका रवैया स्पष्ट था. खिलाड़ी तेजी से रन बनाने का प्रयास कर रहे थे और आप देख सकते हैं कि इससे किस तरह का अंतर पैदा हुआ, उनका हावभाव और इसने भारतीय गेंदबाजों को हैरान कर दिया जिन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज इस तरह आक्रमण करेंगे.’
इतिहास रचने को विराट सेना तैयार
टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच के विराट सेना पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. मैच जीतने के लिए टीम का मनोबल बढ़ा होना चाहिए. विराट कोहली मैदान पर खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं. कोहली ऊर्जावान खिलाड़ी हैं. जो दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरित करते रहते हैं. भारत के पास यह मैच जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका सरजमीं पर टीम इंडिया एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. विराट की सेना इस मौके को नहीं खोना चाहेगी. अगर इस मैदान पर खेले गये मुकाबलों की बात की जाए तो, भारत अब तक इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम इन आकड़ों को दरकिनार करते हुए साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक नया इतिहास लिखेगी.