गिल-केएल एक साथ खेलेंगे पंत-जडेजा के खिलाफ, इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे को हराने के लिए रचेंगे षड्यंत्र

Published - 15 Aug 2024, 09:01 AM

shubman Gill , KL Rahul , rishabh Pant , ravindra Jadeja ,Duleep Trophy 2024

KL Rahul: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल कोई भी इंटरनेशनल मैच ना होने की वजह से छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन बहुत जल्द सभी खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले हैं। ये सभी खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। वो भी एक दूसरे के खिलाफ, जी हां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल का सामना ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से होगा। ऐसे में ये मुकाबला कब होगा और किस मैच में ये खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ जीत का षड्यंत्र रचेंगे? जानेंगे इस रिपोर्ट में...।

पंत-जडेजा से भिड़ेंगे KL Rahul और गिल

  • दुलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024-25) का सीजन काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार भारतीय टीम के लिए खेलने वाले कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगे।
  • दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने कल पहले राउंड के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें शुभमन गिल और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को ए टीम में मौका दिया गया है।

पहले मैच में ही ये दिग्गज खिलाड़ी होंगे आमने-सामने

  • दूसरी तरफ बीसीसीआई ने बी टीम में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा मोहम्मद सिराज जैसे दमदार खिलाड़ियों का चयन किया है। टूर्नामेंट का पहला ही मैच ए और बी टीम के बीच खेला जाएगा।
  • यानी पहले ही मैच में शुभमन गिल और केएल राहुल का मुकाबला रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत से होगा। ऐसे में यह भिड़ंत काफी शानदार होने वाली है।
  • क्योंकि एक तरफ गिल और राहुल (KL Rahul) जैसे क्लासिक खिलाड़ी हैं तो दूसरी तरफ पंत और जडेजा जैसे तूफानी खिलाड़ी हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में कौन जीतता है।

पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच होगा

  • दलीप ट्रॉफी का पहला मैच 5 सितंबर से इंडिया ए और इंडिया बी के बीच होगा।
  • इसी दिन इंडिया सी और इंडिया डी की टीमें भी आमने-सामने होंगी। इसके बाद 12 सितंबर को इंडिया ए और डी के साथ-साथ इंडिया बी और सी की टीमें आपस में भिड़ेंगी।
  • 19 सितंबर को इंडिया बी और डी की भिड़ंत होगी, जबकि इसी दिन इंडिया ए और सी की टीमें आपस में भिड़ेंगी। यानी हर टीम को तीन मैच खेलने होंगे। मैच चार दिन तक खेले जाएंगे।

दुलीप ट्रॉफी के लिए ए और बी की टीम इस प्रकार

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वाथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत की वापसी करेगी इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर बर्बाद, 60 से भी ज्यादा की औसत से कूटता है रन

Tagged:

shubman gill kl rahul ravindra jadeja Duleep trophy 2024-25 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.