राहुल द्रविड़ ने अपने चेले को जबरदस्ती एशिया कप में दिलाई जगह! BCCI के सभी नियमों की उड़ाई धज्जियां

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul and Shreyas Iyer got entry in Asia Cup 2023 without giving yo yo test

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup  2023) की  शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. लेकिन उससे पहले टीम इडिया के सभी खिलाड़ी बेंगलुरू में है. जहां कैम्प बेंगलुरू के अलुर में चल रहा है. इस कैंप में वह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे जिन्हें एशिया कप के लिए चुना गया हैं.

इस कैंप का असल मकसद खिलाड़ियों के फिटनेस का लेवल जांचना है. विराट कोहली और शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट (yo yo test) पास कर लिया है. लेकिन इंजरी के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं क्या टीम इंडिया अपने बैटिंगऑर्डर में बदलाव कर सकती है.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने नहीं दिया फिटनेस टेस्ट

VIDEO: 12 चौके-5 छक्के, KL Rahul ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाई सनसनी, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटे 110 रन

यो यो टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है. बीसीसीआई की गाइडलाइन के मुताबित किसी भी अनफिट ख़िलाड़ी को टीम में मौका नही जाएगा. वह खिलाड़ी कितनी ही अच्छी फॉर्म हो या कितना ही बड़ा खिलाड़ी हो. सभी प्लेयर्स को जगह बनाने के लिए इस टेस्ट को पास करना ही होगा.

लेकिन एशिया कप 2023 (Asia Cup  2023) के स्क्वाड में चुने गए केएल राहुल और ने अभी तक यो यो टेस्ट नहीं दिया है. हालांकि वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राहुल और अय्यर का बाद में यो-यो टेस्ट (yo yo test) होगा.

Asia Cup 2023: बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की गुंजाइश संभव नहीं

publive-image

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय मैदान से बाहर चल रहे हैं. केएल राहुल तो आईपीएल के दौरान इंजर्ड हो गए थे. जबकि श्रेयस अय्यर जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पीठ दर्द के चलते बाहर हो गए थे.

लेकिन तब से यह खिलाड़ी NCA में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं.  राहुल ने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेले. वहीं अय्यर भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का कड़ा अभ्यास देखने को बाद नहीं लगता है टीम इंडिया बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना चाहेगी.

ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पॉजिशन पर ही खेलते हुए नजर आएंगे, हालांकि खेल पंड़ितों ने उन्हें नंबर-4 पर बैटिंग करने की सलाह दी. मगर इसकी संभावना ना के बराबर है. क्योंकि किंग कोहली नंबर-3 पर टीम इंडिया संतुलन प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़े:विराट कोहली के जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स ही बने दुश्मन, कह डाली ऐसी बात जो भारतीय दिग्गज के फैंस को नहीं होगी हजम

Rahul Dravid kl rahul shreyas iyer yo yo test asia cup 2023