गिल या यशस्वी नहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह खिलाड़ी करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपन, खुद अगरकर ने किया खुलासा!
Published - 06 Apr 2024, 09:31 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. आईपीएल 2024 को विश्व कप की तैयारी के तौर पर जज किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान होंगे. लेकिन रोहित शर्मा के साथ मेगा इवेंट में किस खिलाड़ी के कंधे पर सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका होगी. ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि अब एक दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित का जोड़ीदार बनने में इस खिलाड़ी का नाम बताया है.
Rohit Sharma के साथ ओपन करेगा ये खिलाड़ी!
- टी-20 विश्व कप 2024 में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की रेस में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम आ रहा था. गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी.
- तब इस बात की चर्चा तेज़ हो गई कि क्या वे रोहित शर्मा के साथ विश्व कप 2024 में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे?
- हालांकि न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमन डूल ने क्रिकबज़ से बात करते हुए शुभमन गिल और जायसवाल की जगह पर हैरान कर देने वाला नाम ले लिया.
- उन्होंने बताया कि केएल राहुल टी-20 विश्व कप में रोहित के साथ ओपन कर सकते हैं. उनका मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ होने की वजह से राहुल को इसका फायदा मिल सकता है.
- इसके अलावा ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं कि अजीत अगरकर गिल से ऊपर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को प्राथमिकता दे रहे हैं.
https://t.co/OqaxrNcwge
— Goemkarponn (@goemkarponnlive) April 5, 2024
‘Gill can’t be picked ahead of Rohit, Virat…’: Ajit Agarkar sent startling ‘KL Rahul’ advice for T20 WC selection
विकेटकीपर होने का मिलेगा फायदा
- गिल ने पंजाब के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली, जिसके बाद साइमन डूल से पूछा गया कि वे क्या गिल की इस पारी की वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप में जगह मिलेगी?
- इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ,"मेरा मतलब है कि जब आप विश्व कप 15 में भाग लेते हैं तो उसके पास शीर्ष स्थान होता है. मेरी राय में यह 18 होना चाहिए.
- लेकिन जब आप उस पक्ष को ले रहे होते हैं और आप उसे चुन रहे होते हैं, तो आपके पास केवल एक अतिरिक्त शीर्ष क्रम का बल्लेबाज होता है. यदि केएल राहुल जैसा खिलाड़ी आपके लिए विकेटकीपिंग कर सकता है, तो संभवतः आपके पास केवल एक शीर्ष क्रम के प्रतिस्थापन बल्लेबाज के लिए जगह है.
- और यह एक बोनस है. वह शीर्ष क्रम का शानदार बल्लेबाज है. ऐसे में गिल की जगह राहुल को मौका मिल सकता है."
बतौर सलामी बल्लेबाज़ KL Rahul का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में केएल राहुल पहले ही मैच में राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी का मुज़ायरा पेश कर चुके हैं. उन्होंने इस मैच में 58 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं राहुल के बतौर सलामी बल्लेबाज़ टी-20 आंकड़े पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 55 टी-20 इंटरनेशल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 36.52 की औसत के साथ 1826 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा