Rohit Sharma वनडे में ज्यादा दिन नहीं रहेंगे कप्तान, ये खिलाड़ी लेगा वनडे टीम में उनकी जगह
Published - 16 Dec 2021, 11:41 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का वनडे और T-20 कप्तान बना दिया गया है. जिसके बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले. विराट कोहली पहले ही T-20 कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके थे. जिसके बाद BCCI वनडे और T-20 का एक ही कप्तान बनाना चाहता था. BCCI को मजबूर विराट से वनडे कप्तानी छीन कर रोहित शर्माको भारतीय टीम का वनडे और T-20 कप्तान बनाना पड़ा. अब सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक कप्तानी कर पाएंगे? क्योंकि रोहित शर्मा विराट कोहली से उम्र में एक साल बड़े हैं. जबकि विराट को 33 साल की उम्र में ही वनडे और T-20 की कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया.
Rohit Sharma लंबे समय नहीं कर पाएंगे कप्तानी ?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का वनडे और T-20 की कमान 34 साल की उम्र में मिली है, लेकिन जितनी उनकी उम्र है, उसे देखते हुए उनका टीम इंडिया में ज्यादा दिन राज नहीं चलेगा. विराट कोहली (Virat Kohli) को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी.
वहीं उन्होंने 33 साल की उम्र में वनडे और T-20 की कमान छीन ली गई. जबकि विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होते हैं. रोहित शर्मा को BCCI साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड के हिसाब चुना है, जिनका लंबे समय तक कप्तानी कर पाना मुश्किल है.
रोहित शर्मा के बाद ये दो खिलाड़ी होगे ODI कप्तानी के दावेदार
केएल राहुल (Kl Rahul) भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज के तौर पर उभरे है. जिन्होंने टीम के लिए कई जिताऊ पारिया भी खेली है. इनके IPL में कप्तानी करने का अनुभव है. IPL में पंजाब टीम के लिए कप्तानी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो केएल राहुल अच्छे विकल्प हो सकते हैं.
भारत के लिए ओपन भी करते हैं. खेल के हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में केएल राहुल के पास शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन कर भारत का अगला कप्तान बनने का मौका होगा. केएल राहुल शानदार विकेटकीपर और गजब के बल्लेबाज हैं. इनकी तरफ BCCI का ध्यान जाना लाजमी है.
ऋषभ पंत में भी है दम, ODI कप्तानी में कर सकते हैं कमाल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के उभरते स्टार हैं. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर लोगों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है. ऋषभ पंत एक बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी हैं. जो पिच के पीछे रहकर भी कमाल करते हैं. इस खिलाड़ी की खासियत है कि ये लंबे शॉट खेलकर टीम को जीत दिला सकता है. धोनी की तरह ऋषभ पंत भी भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL में दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. जो काफी समय से IPl खेल रहे हैं. जहा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. ऋषभ पंत अभी 24 साल के हैं, जोकि टीम में लंबे समय तक खेलने का माद्दा रखते हैं. इस लिहाज से BCCI अगले वनडे कप्तान के तौर पर इन्हें भी चुन सकता है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर