ऋषभ पंत या केएल राहुल, T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगया भारत का विकेटकीपर, BCCI ने किया खुलासा!

Published - 04 Mar 2024, 10:22 AM

Rishabh Pant या केएल राहुल, T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगया भारत का विकेटकीपर, BCCI ने किया खुलासा!

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ और यूएसए टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए रवाना होने वाली है. मेगा इवेंट के आयोजन की ज़िम्मेदारी इस बार आईसीसी ने यूएसएस और वेस्टइंडीज़ को संयुक्त रूप से दी है. 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज़ होने वाला है. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की ओर से केएल राहुल या ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे ये सवाल सभी फैंस के मन में उठ रहा है,लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त चोटिल चल रहे हैं, लेकिन इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में देने की कोशिश करेंगे.

कौन होगा पहली पसंद?

टी-20 विश्व कप 2024 में विकेटकीपर को लेकर पेच फंस रहा है. राहुल की बात करें तो वे भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वे अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था.

जिसके बाद वे अब तक मैच खेलते हुए नज़र नहीं आए हैं, लेकिन टी-20 विश्व कप को अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में दोनों कि फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज़ भी हो गई हैं. सवाल ये है कि दोनों विकेटकीपर में कौन भारत के साथ वेस्टइंडीज़ रवाना होने वाला है.

फिटनेस और फॉर्म पर किया जाएगा फैसला

KL Rahul

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) लंदन में मेडिकल टीम की निगरानी में है. वे एक सप्ताह में भारत वापिस लौटेंगे. इसके बाद उनका नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब किया जाएगा और बाद में वे आईपीएल में भाग लेंगे और टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपने सिलेक्शन को उपल्बध करेंगे. ऐसे में अगर वे आईपीएल 2024 में कमाल दिखाते हैं और विकेटकीपिंग के अलावा बल्ले से अपना जलवा बिखेरते हैं तो उन्हें टी-20 विश्व कप का टिकट मिल सकता है.

पंत पर भी होंगी निगांहे

वहीं टी-20 विश्व कप को देखते हुए चयनकर्ताओं की नज़रें पंत पर भी टिकी होंगी. हालांकि वे आईपीएल में कैसा खेलते और किस इंटेट के साथ विकेटकीपिंग करते है इस पैमाने पर उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए चुना जाएगा. पंत को टी-20 में अपनी भागीदारी मज़बूत करने के लिए शानदार लय में बल्लेबाज़ी के साथ विकेटकीपिंग करनी होगी.

ये भी पढ़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

team india kl rahul bcci T20 World Cup 2024 rishabh pant
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play