अफ्रीका ODI सीरीज में केएल-पंत होंगे कप्तान-उपकप्तान, लेकिन फिर न्यूजीलैंड वनडे के लिए इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगी कमान

Published - 23 Nov 2025, 02:58 PM | Updated - 23 Nov 2025, 03:03 PM

South Africa

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है। इस श्रृंखला के भारतीय चयनकर्ता नए कप्तान का ऐलान कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन कप्तान होगा चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

South Africa वनडे सीरीज में राहुल-पंत होंगे कप्तान और उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो इस सीरीज में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल है। ऐसे में भारत को एक नए वनडे कप्तान की जरूरत है। श्रेयस अय्यर भी सीरीज से बाहर हो चुके हैं ऐसे में टीम को एक नया उप कप्तान भी ढूंढना है। इसलिए केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी इस सीरीज में करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वही टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर हो सकती है।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल कप्तान और ऋषभ पंत उप कप्तान हो सकते हैं, लेकिन जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम को वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान और उपकप्तान बदल सकता है।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4,4,4..... रणजी में विराट कोहली ने दोयम दर्जे के गेंदबाजों को कुटा, 173 रन की खेली पारी, जड़ी 25 शानदार बाउंड्री

न्यूजीलैंड सीरीज में ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं कप्तान-उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का खेलना मुश्किल है, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज जो कि जनवरी में खेली जानी है। वहां पर गिल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और वही टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान की बात की जाए तो कप्तानी में दो विकल्प सामने नजर आ सकते हैं। केएल राहुल जो कि विकेटकीपर के तौर पर वनडे टीम में खेलते हैं उन्हें टीम की उप कप्तानी दी जा सकती है।

ऋषभ पंत के कंधों पर होगी कप्तानी की जिम्मेदारी!

एक विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत को भी चुना जा सकता है लेकिन राहुल के टीम का उप कप्तान बनाए जाने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

केएल राहुल के पास भारतीय टीम की कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है, ऐसे में अगर वह टीम की उप कप्तानी करते हैं तो टीम इंडिया को इसका फायदा भी मिल सकता है। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में टीम का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। आईपीएल में भी वह लगातार कई टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में लखनऊ ने आईपीएल में एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला था।

यह भी पढ़ें : अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, MI से कप्तान तो DC से उपकप्तान

Tagged:

indian cricket team shubman gill kl rahul IND VS SA rishabh pant
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में दर्द की शिकायत हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल है।