अफ्रीका ODI सीरीज में केएल-पंत होंगे कप्तान-उपकप्तान, लेकिन फिर न्यूजीलैंड ODI के लिए इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगी कमान
Published - 23 Nov 2025, 01:20 PM | Updated - 23 Nov 2025, 01:23 PM
Table of Contents
Africa ODI Series: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस समय टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज की समाप्ति के बाद 30 नवंबर से वनडे सीरीज की आगाज होने वाला है, जिसमें भारतीय टीम की कमान केएल राहुल और ऋषभ पंत के हाथों में हो सकती है।
जहां केएल राहुल वनडे सीरीज (Africa ODI Series) में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे तो उप कप्तान के तौर पर पंत का चयन किया जा सकता है। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दो नए खिलाड़ियों को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भारतीय टीम का कप्तान और उप कप्तान बना सकते हैं।
Africa ODI Series में केएल-पंत होंगे कप्तान-उपकप्तान
भारतीय वनडे टीम नियमित कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान श्रेयस अय्यर इस समय चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कप्तान गिल जहां गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं तो श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे।
ऐसे में इन दोनों के बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज (Africa ODI Series) के लिए केएल राहुल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें कि, ये दोनों खिलाड़ी इससे पहले भी भारतीय टीम की बागडोर संभाल चुके हैं और उनके पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इन दोनों को दोबारा ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बदल जाएंगे कप्तान-उप कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (Africa ODI Series) में जहां केएल राहुल और ऋषभ पंत को कप्तान-उप कप्तान बनाया जा सकता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2026 में होने वाली एकदिवसीय सीरीज में कप्तान और उप कप्तान बदल जाएंगे।
कीवियों के खिलाफ जहां शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है तो उप कप्तान के किरदार में केएल राहुल नजर आ सकते हैं, क्योंकि श्रेयस अय्यर की हालिया फिटनेस को ध्यान में रखते हुए तीन महीने से पहले उनकी वापसी बेहद मुश्किल है और ऐसे में जहां गिल कप्तान होंगे तो केएल को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
कुलदीप को छुट्टी, बुमराह को आराम, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, केएल कप्तान
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज (Africa ODI Series) में रोहित और विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहने वाली है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बावजूद रोहित शर्मा का स्थान अभी वनडे टीम में पक्का नहीं है तो विराट कोहली के भविष्य पर भी चयनकर्ताओं की तलवार लटक रही है।
ऐसे में दोनों दिग्गजों के बल्ले से रन निकलना बेहद जरूरी है। वहीं, ऋषभ पंत भी लंबे समय बाद वनडे टीम का हिस्सा बन सकते हैं और अगर इस सीरीज (Africa ODI Series) में वह रन बनाने में कामयाब होते हैं तो बीसीसीआई भविष्य में उन्हें वनडे टीम का उप कप्तान बना सकती है। जबकि गिल की गैर-मौजूदगी में यशस्वी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने का अवसर मिल सकता है।
केएल(कप्तान), पंत(उपकप्तान), रोहित, कोहली..... अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया DONE
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर