IND vs ENG: दूसरे वनडे में बने कुल 15 बड़े रिकार्ड्स, हार के बाद भी केएल राहुल और पंत ने रचा कीर्तिमान

author-image
Aditya Tiwari
New Update
IND vs ENG: सैम करन और हार्दिक पंड्या के बीच हो गयी कहासुनी, वायरल हो गया वीडियो

पुणे के स्टेडियम में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 337 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट से कर लिया. इस मैच में कुल 15 बड़े रिकार्ड्स बने हैं. हार के बाद भी केएल राहुल ने नया कीर्तिमान रच दिया.

दूसरे वनडे मैच में बने कुल 15 बड़े रिकार्ड्स

publive-image

1. भारत के खिलाफ इंग्लैंड की यह 43वीं वनडे जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 101 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमे भारत ने 54 और इंग्लैंड ने 42 मैच जीते थे.

2. पुणे क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की भारत के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 2 मैच खेले गए थे और दोनों मुकाबले भारत ने ही जीते थे.

3. केएल राहुल ने आज 114 गेंदों पर 108 रन का एक शानदार शतक बनाया. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक है.

4. भारतीय विकेट कीपर द्वारा एकदिवसीय पारी में सर्वाधिक छक्के:

10 धोनी
6 पंत
6 धोनी
6 धोनी
6 राहुल

5. केएल राहुल की आखिरी 13 वनडे पारियां :

102, 77, 47, 80, 19, 88 *, 4, 112, 12, 76, 5, 62 *, 100 *

publive-image

6. भारत के लिए आखिरी दो वनडे शतक केएल राहुल के बल्ले से ही आए हैं
# 294 - 112 बनाम न्यूजीलैंड माउंट माउंगानुई 11 फरवरी 2020 पर
# 295 - 100 * बनाम इंडिया पुणे में आज

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज:

टिम साउदी - 10
आदिल राशिद - 9
बेन स्टोक्स - 8
जेम्स एंडरसन - 8
मोइन अली - 8
ग्रीम स्वान - 8

8. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 62वां अर्धशतक बनाया है.

9. ऋषभ पंत ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक बनाया. उन्होंने आज 40 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

Jonny Bairstow

10. भारत इस श्रृंखला में अब तक:

पहला वनडे: आखिरी नौ ओवर में 111 रन बनाए.
दूसरा वनडे: आखिरी 10 ओवर में 126 रन बनाए.

11. जॉनी बैरेस्टो ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 11वां शतक बनाया.

12. सबसे सफल 300+ लक्ष्य का पीछा वनडे में :

19 भारत
12 इंग्लैंड
11 ऑस्ट्रेलिया

13. एक वनडे पारी में सर्वाधिक 20+ छक्के

4 इंग्लैंड
2 वेस्ट इंडीज
1 न्यूजीलैंड
1 दक्षिण अफ्रीका

14. एकदिवसीय में भारत के खिलाफ सर्वाधिक छक्के:
20 दक्षिण अफ्रीका (मुंबई 2015)
20 इंग्लैंड (पुणे 2021)
19 ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु 2013)

विराट कोहली की कप्तानी में बना यह रिकॉर्ड निश्चित रूप से भारत के लिए काफी शर्मनाक है.

15. बेन स्टोक्स ने आज इंग्लैंड के लिए 99 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 20वां अर्धशतक था.

भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल ऋषभ पंत