केएल राहुल ने दांव पर लगाया विराट-धोनी-बुमराह का ये पसंदीदा बैट-ग्लव्स-जर्सी, लाखों में कर रहे नीलामी, वजह है खास
Published - 04 Aug 2024, 08:16 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। इसी तरह राहुल और उनकी अभिनेत्री पत्नी अथिया शेट्टी ने एक फाउंडेशन की मदद से अनाथ बच्चों की मदद करने का सराहनीय फैसला लिया है। विप्लव फाउंडेशन के जरिए फंड जुटाने के लिए इस जोड़े ने बड़े क्रिकेटरों की मदद ली। विप्लव फाउंडेशन को सुनील शेट्टी और उनका परिवार चलता है।
KL Rahul पत्नी संग करेंगे क्रिकेट के लाखों सामानों की नीलामी
- अथिया शेट्टी से शादी करने के बाद राहुल भी इस फाउंडेशन से जुड़ गए है। फाउंडेशन से जुडने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने बड़ा ही नेक काम किया है।
- इस पहल का नाम 'क्रिकेट फॉर ए कॉज' है। इस वेंचर के जरिए केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया एक विशेष क्रिकेट नीलामी (क्रिकेट बोली) का आयोजन करेंगे।
- इस बोली में भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कई दिग्गज क्रिकेटर अपनी पसंदीदा चीजों की नीलामी करेंगे। इस नीलामी से प्राप्त धनराशि फाउंडेशन को दी जाएगी।
कई दिग्गज क्रिकेटर लेंगे हिस्सा
- केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी के इस अभियान में राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर,
- युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमराह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जड़ेजा, जोस बटलर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स , क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने शामिल होने का फैसला किया है।
- नीलामी 23 अगस्त को क्रिकेट फॉर द कॉज़ पहल के तहत आयोजित की जाएगी।
क्रिकेटरों की पसंदीदा सामानों की होगी नीलामी
- रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी ने नीलामी में एमएस धोनी के बल्ले की बेस प्राइस 3.5 लाख रुपये रखी है।
- उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के बल्ले की शुरुआती कीमत भी यही रखी है।
- राहुल की जर्सी की नीलामी 1 लाख रुपये से शुरू होगी, जबकि विराट कोहली के दस्तानों की बेस प्राइस 50 हजार रुपये है।
- जसप्रीत बुमराह की जर्सी की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है, जबकि राहुल ने अपने हेलमेट की बेस प्राइस 50 हजार रुपये रखी है। नीलामी के तहत अन्य क्रिकेटरों की वस्तुएं भी बेची जाएंगी।
Tagged:
team india KL Rahul Athiya Shetty kl rahul Athiya Shetty